भारत का एयर डिफेंस S-400 सुरक्षित, पाकिस्तान का तबाह करने का दावा फेक

Published on: 10 May 2025 | Author: Reepu Kumari
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उन झूठे दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान की ओर से आई मिसाइल ने भारत के एस-400 मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला किया है. सरकार ने स्पष्ट किया कि यह तस्वीर दरअसल मॉस्को में एक सैन्य स्थल पर 2023 में लगी आग की है. भारत सरकार ने कहा कि अधिकांश गलत सूचनाएं पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से आई हैं. इसमें कई झूठी तस्वीरें और पुराने वीडियो प्रसारित करना शामिल है, जिन्हें गलत तरीके से भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ा गया है.
पाकिस्तान स्थित हैंडल्स ने अमृतसर में सैन्य अड्डे पर हमले के कथित वीडियो फैलाए. हालांकि, सरकार की तथ्य-जांच इकाई ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वे पुराने वीडियो थे और उनका भारत पर किसी पाकिस्तानी हमले से कोई लेना-देना नहीं था. रक्षा अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के नष्ट होने या किसी भी तरह के नुकसान की खबरें निराधार हैं और यह एक फर्जी खबर है.
2. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का गलत दावा
एक अन्य घटना में, पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा गया था.
हालांकि, केंद्र की तथ्य-जांच इकाई ने स्पष्ट किया कि वीडियो 2019 की एक पुरानी घटना का था, जिसमें भारतीय वायु सेना (IAF) का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर शामिल था, जो जम्मू-कश्मीर के बडगाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत गंभीर हो गए हैं. इन्हें युद्ध जैसी स्थिति ही माना जा रहा है. पाकिस्तान बार-बार भारतीय हवाई क्षेत्र में ड्रोन और लड़ाकू विमान भेज रहा है. भारतीय सेना इसका जवाब मुंहतोड़ दे रही है और पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर रही है. इसके चलते दोनों देशों के बीच , खास तौर पर श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में भीषण लड़ाई जारी है.