भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच इंजीनियरिंग-मेडिकल एग्जाम स्थगित, जानिए किन शहरों से छात्रों के लिए आया फरमान

Published on: 10 May 2025 | Author: Reepu Kumari
भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच इस वक्त माहौल अच्छा नहीं. 25 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने भी इसका बदला लिया. रात में ही कई मिसाइल दाग दिए. इसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार LOC के साथ-साथ कई सीमावर्ती इलाकों को वो निशाना बना रहा है. जिसका जवाब भारत भी दे रहा है. इस तनाव का असर कई चीजों पर पड़ रहा है. परीक्षाओं का भी वही हाल है. कल ही ICA की तरफ से CA की परीक्षा को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
अब इंजीनियरिंग-मेडिकल एग्जाम पर भी इसका असर हो रहा है. कर्नाटक के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जो एंट्रेंस परीक्षा होती है वो भी कैंसिल हो गया है. COMEDK की परीक्षा को लेकर देश के 13 शहरों से अपडेट जारी हुआ है. जिसके अनुसार परीक्षा को स्थगित करने का फैसला ले लिया गया है. देश में बढ़ते तनाव की वजह से यह फैसला लिया गया है.
इन शहरों में होने वाली थी कोमेडके की परीक्षा
कोमेडके द्वारा जारी नोटिस के अनुसार;
- जामनगर
- अम्बाला
- श्रीनगर
- जम्मू
- लुधियाना
- भटिंडा
- जालंधर
- मोहाली
- पटियाला
- अमृतसर
- जोधपुर
- बीकानेर और श्रीगंगानगर शामिल हैं.
इन शहरों में 10 मई को कोमेडके परीक्षा होने वाली थी जो कि अब फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
CA की परीक्षा हुई कैंसिल
उम्मीदवारों को भेजे गए एक आश्वस्त ईमेल में, ICAI ने कहा, ' सीए इंटरमीडिएट मई 2025 परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी आपको आज के पेपर के लिए समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है .' यह घोषणा सीधे तौर पर चल रही मॉक ड्रिल से जुड़ी यातायात प्रतिबंधों या गड़बड़ी से उत्पन्न होने वाली देरी या रद्द होने की आशंकाओं को संबोधित करती है. अधिक जानकारी के लिए विभाग के आधिकारिक वेबासइट पर जा कर चेक कर सकते हैं.