India Pakistan War: भारत-पाक तनाव पर अमेरिका की एंट्री, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की पाकिस्तानी सेना प्रमुख से बात

Published on: 10 May 2025 | Author: Ritu Sharma
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अब अमेरिका सक्रिय हो गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार सुबह पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से फोन पर बातचीत की. इस बातचीत के दौरान रुबियो ने दोनों देशों से तनाव कम करने के उपायों पर काम करने की अपील की और भविष्य में टकराव से बचने के लिए संवाद की पेशकश की.
बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मार्को रुबियो ने साफ किया है कि वॉशिंगटन दक्षिण एशिया में स्थिरता बनाए रखने को लेकर चिंतित है. बयान में कहा गया, ''विदेश मंत्री रुबियो ने दोनों पक्षों से रचनात्मक बातचीत की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया और कहा कि अमेरिका इस प्रक्रिया में हर संभव मदद को तैयार है.'' उन्होंने जोर दिया कि किसी भी तरह की सैन्य झड़प पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बन सकती है.
US Secretary of State Marco Rubio spoke with Pakistani Army Chief Asim Munir earlier today. He continued to urge both parties to find ways to deescalate and offered U.S. assistance in starting constructive talks in order to avoid future conflicts, says US Department of State pic.twitter.com/zl4oGtyD3M
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान पर था दबाव, अमेरिका ने दिया मैसेज
वहीं भारत के नूर खान, मुरीद और रफीकी एयरबेस पर जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान की स्थिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव में है. ऐसे में अमेरिका की इस पहल को तनाव को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने की कोशिश माना जा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका युद्ध नहीं, संवाद और स्थिरता का पक्षधर है.
भारत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
हालांकि भारत की ओर से इस अमेरिकी बातचीत पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिका की यह पहल भारत को भी संदेश देने की कोशिश है कि वह तनाव बढ़ाने के बजाय कूटनीतिक रास्ता अपनाए.
पिछले 48 घंटे में बिगड़े हैं हालात
बताते चले कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने लगातार दो रात ड्रोन व मिसाइल हमले करने की कोशिश की. भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम करते हुए जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के अहम सैन्य अड्डों को निशाना बनाया. इसी बीच अब अमेरिका ने कूटनीतिक दखल देकर मामले को शांत करने की पहल की है.