Pakistani Drone Attack: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती के ये रहे सबूत, वीडियो में देखें कहां कहां मिले तबाह किए गए मिसाइलो-ड्रोन के पार्ट्स

Published on: 10 May 2025 | Author: Babli Rautela
Pakistani Drone Attack: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति में पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. पंजाब के अमृतसर में एक और पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा डिफ्यूज किया गया, जिसके दौरान जोरदार धमाका हुआ. इसके अलावा, सिरसा, होशियारपुर, बठिंडा, जालंधर, बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर में भी मिसाइल और ड्रोन के मलबे मिले हैं. इन घटनाओं ने सीमावर्ती इलाकों में दहशत फैला दी है.
8 मई 2025 को अमृतसर के मखना विंडी गांव में पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइल का मलबा मिला. यह मिसाइल भारतीय जमीन पर बिना कोई नुकसान पहुंचाए गिर गई थी. ग्रामीणों की सूचना पर भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की और इलाके को खाली करवाया. सेना ने मलबे को डिफ्यूज किया, जिसके दौरान तेज धमाका हुआ, जो कई किलोमीटर तक सुनाई दिया.
मिले तबाह किए गए मिसाइलो-ड्रोन के पार्ट्स
हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई कि यह मिसाइल पाकिस्तान की थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने रात 1 बजे के आसपास चार-पांच विस्फोटों की आवाजें सुनीं और कुछ मलबा घरों की छतों पर भी गिरा. हरियाणा के सिरसा में 10 मई 2025 को पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल के टुकड़े मिले, जिसकी रेंज 400 किलोमीटर है. यह मिसाइल दिल्ली को निशाना बनाने के लिए दागी गई थी, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (बराक-8) ने इसे सिरसा के ऊपर मार गिराया. सरस्वती कॉलोनी और अन्य रिहायशी इलाकों में मलबा बिखरा हुआ मिला. स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात आसमान में लाल रोशनी और जोरदार धमाके सुने गए. फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है, और सेना ने मलबे को कब्जे में ले लिया है.
होशियारपुर और बठिंडा में अज्ञात मलबा
पंजाब के होशियारपुर में 8 मई की शाम एक खेत में मिसाइल जैसे धातु के हिस्से मिले. एसपी (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि भारतीय वायुसेना को सूचित किया गया, और उनकी टीम ने प्रारंभिक जांच शुरू की. बठिंडा के तुंगवाली गांव में 9 मई को एक अज्ञात वस्तु का मलबा मिला, जबकि बीड तालाब क्षेत्र में भी मलबा बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने विस्फोटों की आवाज और आसमान में रोशनी देखने का दावा किया, जिससे दहशत फैल गई. बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब से लोगों को घरों में रहने की घोषणा की गई.
#WATCH | Parts of a missile seen in Haryana's Sirsa are being retrieved by security personnel.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals obtained from locals) pic.twitter.com/lzbx2LYXUp
जालंधर, बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर में मलबा
जालंधर: ग्रामीण जालंधर के कंगनीवाल गांव में 10 मई को एक विस्फोट के बाद पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए. स्थानीय निवासी सुरजीत कौर ने बताया, “एक लाल रंग की चमक दिखी और तेज धमाका हुआ. हमारा पानी का टैंक फट गया.”
#WATCH | जालंधर, पंजाब: ग्रामीण जालंधर के कंगनीवाल गांव में हुए विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/QBjJtErrqH
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में गिड़ा के परेऊ गांव में 10 मई को एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला. भारतीय सेना ने इसे आकाश में ही नष्ट कर दिया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
#WATCH राजस्थान: बाड़मेर में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला, पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। pic.twitter.com/kjhYZkiBuW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर: अखनूर में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा बरामद हुआ, जो नागरिक क्षेत्र में गिरा था. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अमृतसर: मुगलानी कोट गांव में एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया.
#WATCH | अमृतसर, पंजाब | मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया। pic.twitter.com/u2cmhamnbS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025