भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, सुबह-सुबह डोली 'आतंकिस्तान' की धरती

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Earthquake in Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार यह झटका 10 मई 2025 को तड़के 1:44 बजे आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई. इसका केंद्र पाकिस्तान में 29.67° उत्तर अक्षांश और 66.10° पूर्व देशांतर पर स्थित था. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रही.
EQ of M: 4.0, On: 10/05/2025 01:44:17 IST, Lat: 29.67 N, Long: 66.10 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 9, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/jVl5Y73VF9
इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमलों और मिसाइल हमलों के जवाब में कड़ी सैन्य कार्रवाई की गई. जम्मू सेक्टर के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने नाकाम कर दिया.
An earthquake with a magnitude of 4.0 on the Richter Scale hit Pakistan at 01.44 am (IST) today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/zAuDQQ2WRQ
— ANI (@ANI) May 9, 2025
लाहौर में पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली नष्ट
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर में मौजूद पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने एकीकृत ड्रोन रोधी प्रणाली (Integrated Counter UAS Grid) और एयर डिफेंस नेटवर्क का इस्तेमाल किया.
इन शहरों को बनाया गया था निशाना
पाकिस्तान की ओर से जिन भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे नाम शामिल हैं.
सैन्य तनाव के बीच भूकंप ने बढ़ाई चिंता
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों के बीच पाकिस्तान में आया भूकंप चिंता का विषय बन गया है. हालांकि, अभी तक किसी बड़ी जान-माल की क्षति की खबर सामने नहीं आई है.