'BCCI पूरा कराएगा IPL 2025, पाकिस्तान नहीं झेल पाएगा भारत का दबाव', बोले सौरव गांगुली

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालात को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. यह फैसला पाकिस्तान द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र में ड्रोन हमले के बाद लिया गया. इस हमले में सैन्य ठिकानों के साथ-साथ आम नागरिक भी प्रभावित हुए. 9 मई की शाम एक परिवार की कार पर ड्रोन हमला हुआ, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि बोर्ड इस टूर्नामेंट को किसी भी हाल में पूरा कराएगा. उन्होंने कहा, "हां, बिल्कुल. बीसीसीआई आईपीएल जरूर पूरा कराएगा. यह स्थिति लंबे समय तक नहीं चलेगी. पाकिस्तान भारत के दबाव को झेल नहीं पाएगा."
#WATCH | Kolkata | On the suspension of IPL 2025, Former Indian cricket team captain Sourav Ganguly says, "There is a war-like situation, so this decision had to be taken... I hope the IPL will start again... BCCI will complete the IPL and this kind of situation will not last… pic.twitter.com/cy8T2w9UPn
— ANI (@ANI) May 9, 2025
सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
गांगुली ने बताया कि चंडीगढ़, धर्मशाला, दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में आईपीएल मैच होने थे, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने सही समय पर कदम उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे.
कोविड-19 से अलग है यह स्थिति
गांगुली ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि यह स्थिति उनके बीसीसीआई अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान कोविड-19 से बिलकुल अलग है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई एक सक्षम संगठन है और वह जल्द ही टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने में सक्षम है.
विदेशी खिलाड़ी लौट सकते हैं अपने देश
आईपीएल 2025 के भविष्य को लेकर फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. बीसीसीआई आने वाले कुछ दिनों में स्थिति की समीक्षा कर कोई ठोस फैसला लेगा. इस बीच, कई विदेशी खिलाड़ी अनिश्चितता के कारण भारत छोड़ सकते हैं.