दिल्ली को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ने दागी थी फतेह-1 मिसाइल, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Pakistan had fired Fateh 1 missile India shot it down: शनिवार रात पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ "ऑपरेशन बुनीयन उल मर्सूस" शुरू किया, जिसके तहत फतेह-1 लंबी दूरी की मिसाइल दागी गई. सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइल भारत की राजधानी दिल्ली को निशाना बना रही थी, लेकिन इसे हरियाणा के सिरसा में सफलतापूर्वक रोक लिया गया.
तीन दिनों से लगातार पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले और संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा था. शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने दूसरी बार 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक के इलाके शामिल थे. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण ठिकानों जैसे एयरबेस और एयरपोर्ट्स को सुरक्षित रखा गया और हमलों को नाकाम किया गया.
भारत का कड़ा जवाब, पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले
भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी), रफीकी एयरबेस (पंजाब के शोरकोट), और मुरिद एयरबेस (चकवाल) पर हमला किया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भी इन हमलों की पुष्टि की है.
पाकिस्तान के कई शहरों में धमाके
भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में विस्फोट सुनाई दिए. रावलपिंडी में दो, जबकि इस्लामाबाद और लाहौर में एक-एक धमाके की जानकारी सामने आई है. इस बीच भारत की ओर से बताया गया कि सभी एयरफोर्स बेस और सैन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह सुरक्षित हैं.
पंजाब के फिरोजपुर में घायल, सीमावर्ती राज्यों में ब्लैकआउट
पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के चलते पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए. यह हमलों में अब तक की एकमात्र ज्ञात चोटें हैं. सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान से सटे सभी भारतीय राज्यों में रातभर ब्लैकआउट रहा.