'ऑपरेशन सिंदूर' का सपोर्ट करने पर पाकिस्तान से हिना खान को मिल रही भद्दी-भद्दी गालियां! एक्ट्रेस ने अब कर लिया ये काम

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
India Operation Sindoor: कैंसर से जूझ रही हिना खान हमेशा सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ से लेकर हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में हिना खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस ने किसी की भी परवाह ना करते हुए खुलकर अपने भारत देश का सपोर्ट किया. अब हिना खान ने पोस्ट शेयर कर बताया कि इंडिया का सपोर्ट करने पर पाकिस्तान के लोग उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं.
पाकिस्तान से हिना खान को मिल रही भद्दी-भद्दी गालियां!
hina khan post social media
हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी सीमा पार से केवल स्नेह ही देखा है. 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहले और बाद में अपने देश का सपोर्ट करने के बाद आप में से कई लोगों ने मुझे गाली दी, मुझे कोसा, कई लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया. कई और लोग मुझे अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं. इस धमकी के साथ गाली-गलौज, अश्लील और अपमानजनक नफरत भी है जो न केवल मुझे बल्कि मेरी चिकित्सा स्थिति, मेरे परिवार और यहां तक कि मेरी आस्था को भी निशाना बनाती है.'
'कभी भी नफरत फैलाने का इरादा नहीं'
हिना ने कहा कि 'उनका कभी भी नफरत फैलाने का इरादा नहीं था, बल्कि वह केवल एक महत्वपूर्ण क्षण के दौरान अपनी मातृभूमि के साथ खड़ी थीं. मैं आपसे मेरे देश का साथ देने की उम्मीद नहीं करती. आप अपने देश का समर्थन करते हैं, यह ठीक है, मैं आपसे आपसी अलगाव से परे बारीकियों को समझने की उम्मीद नहीं करती. लेकिन मुझे लगता है, यही अंतर है.'
'मैंने आपमें से किसी को गाली या श्राप नहीं दिया'
एक्ट्रेस ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि 'अगर मैं भारतीय नहीं हूं तो मैं कुछ भी नहीं हूं. मैं हमेशा एक भारतीय रहूंगी, सबसे पहले, इसलिए आगे बढ़ो मुझे अनफॉलो करो. मुझे परवाह नहीं है मैंने आपमें से किसी को गाली या श्राप नहीं दिया.. मैंने केवल अपने देश का सपोर्ट किया. आप जो चुनते हैं वह आपकी विचारधारा को परिभाषित करता है. मुश्किल समय में आप कैसे कार्य करते हैं, यह एक इंसान के रूप में आपकी गहराई को दर्शाता है. इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है. चाहे कुछ भी हो मैं अपने देश का समर्थन करूंगी... जय हिंद.'