India Pakistan Tension: गुजरात में घुसे 6 पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सबको मार गिराया; चारोंतरफ अलर्ट

Published on: 10 May 2025 | Author: Ritu Sharma
India Pakistan Tension: भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार रात को पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, गुजरात के कच्छ जिले में पाकिस्तानी सीमा से आए छह ड्रोन और मिसाइलों को भारतीय वायुसेना (IAF) ने मार गिराया. इसमें से चार को कच्छ के नलिया एयरफोर्स स्टेशन से और दो को भुज एयरबेस से जवाबी कार्रवाई में तबाह किया गया.
इसको लेकर रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने कच्छ सेक्टर में पाकिस्तान के एक सशस्त्र ड्रोन को एल-70 वायु रक्षा तोप से मार गिराया. ये ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, लेकिन हमारी सतर्क सेना ने उसे धराशायी कर दिया.
सुरक्षा के मद्देनजर कई जिलों में ब्लैकआउट
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार हो रही ड्रोन और मिसाइल गतिविधियों को देखते हुए गुजरात के कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. कच्छ जिले में तो पूरी तरह से बिजली बंद कर दी गई है, जबकि सीमावर्ती इलाकों सुईगाम, वाव (बनासकांठा) और संतालपुर (पाटन) के गांवों में भी बिजली आपूर्ति रोक दी गई है.
CMO ने दी जानकारी
वहीं गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ''सीमा पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए, कच्छ जिले में अगले आदेश तक ब्लैकआउट घोषित किया गया है.'' इसके साथ ही प्रभावित गांवों के नाम भी साझा किए गए.
आतंकी ठिकानों पर भारत की जवाबी कार्रवाई
इससे पहले बुधवार सुबह भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. भारतीय मिसाइलों ने जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित अड्डे और लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके स्थित ठिकाने समेत कुल 9 आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए.
सीमा पर घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम
इसके अलावा, गुरुवार को बीएसएफ ने कच्छ जिले में पाकिस्तान से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद समीर के रूप में हुई है. वह रेगिस्तान के रास्ते जीरो प्वाइंट पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की फिराक में था. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.