'भारत से हम नहीं जीत सकते...,' पाकिस्तान के रिटायर्ड एयर मार्शल ने खोल दी अपने ही सेना की पोल, देखें वीडियो

Published on: 10 May 2025 | Author: Shanu Sharma
India-Pakistan War: भारत पाकिस्तान के बीच लगभग युद्ध जैसा माहौल बन चुका है. हालांकि भारत की सेना और भारतीय डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन हमले फेल हो जा रहे हैं. वहीं भारत द्वारा फेंके जा रहे मिसाइलों ने पाकिस्तान के तीन हवाई अड्डों को उड़ा दिया है.
भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के रिटायर्ड एयर मार्शल मसूद अख्तर ने अपने देश की सेना और सुरक्षा शस्त्रों के बारे में पोल खोल दी है. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की सेना कमजोर है.
पाकिस्तान के आकाओं को चेतावनी
मसूद अख्तर का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में फर्जी एजेंडा चलाने वाले आकाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी हालत बहुत खराब है. उन्होंने भारतीय सेना और अपने देशी की तुलना करते हुए कहा कि भारत के पास 16 लाख की सेना है जबकि पाकिस्तानी ताकत मात्र 6 लाख की है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के सामने हम किसी भी क्षेत्र में उनका मुकाबला नहीं कर सकते. उन्होंने अपने देश की सेना और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम भारत के साथ लंबे समय तक लड़ाई नहीं लड़ सकते.
पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड अधिकारी बता रहे हैं इंडिया की 16 लाख की सेना के आगे हमारे मात्र 6 लाख सैनिक ज्यादा टिक नहीं पायेंगे।
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) May 10, 2025
अब तो अमेरिका और चीन ही युद्ध रोककर हमें बचा सकते हैं इंडिया से। pic.twitter.com/RW83rMmrU2
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव
भारत सरकार द्वारा पहलगाम हमले के 15 दिनों बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए बुधवार के तड़के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारतीय सेना द्वारा किए गए इस हमले में 9 आतंकी ठिकाने ढ़ेर हो गए. भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले में प्रतिबंधित संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े कम से कम 100 कट्टर आतंकवादी सटीक हमलों में मारे गए. भारत सरकार द्वारा कहा गया कि सैन्य कार्रवाई मापी गई और लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया. जिसमें किसी भी सैन्य ठिकानों और नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि इसके बाद गुरुवार की रात पाकिस्तानी सेना ने भारत पर मिसाइलें दागी. जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. हालांकि इसके बाद से लगातार दोनों देशों के बीच हमला जारी है.