भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CISF का बड़ा एलान, 32 एयरपोर्ट्स हुए बंद; देखें पूरी लिस्ट

Published on: 10 May 2025 | Author: Princy Sharma
India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारतीय विमानन क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और संबंधित विमानन अधिकारियों ने 9 मई से 14 मई 2025 तक (15 मई 2025, सुबह 5:29 IST तक) 32 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. इन एयरपोर्ट्स पर सभी सिविलियन एक्टिविटीज को कैंसिल कर दिया गया है. यह कदम संचालन कारणों से उठाया गया है. प्रभावित एयरपोर्ट्स की लिस्ट प्रमुख स्थानों पर एयरपोर्ट शामिल हैं
अधमपुर
अम्बाला
अमृतसर
अवंतीपुर
बठिंडा
भुज
बीकानेर
चंडीगढ़
हलवाड़ा
हिंडोन
जैसलमेर
जम्मू
जामनगर
जोधपुर
कांडला
कांगड़ा (गग्गल)
केशोद
किशनगढ़
कुल्लू मनाली (भुंतर)
लेह
लुधियाना
मुंद्रा
नालिया
पठानकोट
पटियाला
पोरबंदर
राजकोट (हीरासर)
सरसावा
शिमला
श्रीनगर
थोईस
उत्तरलाई
Temporary Suspension of Civil Flight Operations at Select Airports and Air Routes https://t.co/YvHSd0ohwk
— CISF (@CISFHQrs) May 10, 2025
ATS अस्थायी रूप से बंद
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने कहा है कि इस दौरान, दिल्ली और मुंबई फ्लाइट सूचना क्षेत्र (FIRs) में 25 एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) रूट्स को भी अस्थायी रूप से बंद किया गया है. यह बंदी 14 मई 2025 तक प्रभावी रहेगी. इन रूट्स की अस्थायी बंदी से सिविल एविएशन अधिकारियों ने एयरलाइंस और फ्लाइट ऑपरेटर्स कोAlternative routes की योजना बनाने की सलाह दी है.
क्यों लिया गया ये फैसला
यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है और इसे संबंधित एटीसी इकाइयों के साथ मिलकर ठीक से प्रबंधित किया जा रहा है ताकि कोई बड़ी दिक्कत न हो. अब यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने उड़ान कार्यक्रमों को अपडेट करें और एयरलाइन्स से जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं.
ऑपरेशन सिंदूर
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है और अब वह जम्मू-कश्मीर, अमृतसर और राजस्थान के सीमा से सटे शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में 26 अलग-अलग जगहों पर हमला किया. इसके बाद भारत ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की है. एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. इस बीच पाकिस्तान की मीडिया ने यह दावा किया है कि उनके 3 प्रमुख एयरबेस को भारत ने निशाना बनाया है.