Indo Pak War Tension: आकाश डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की तोड़ दी कमर, कंपनी के शेयर रॉकेट बने

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
Indo-Pak War Tension: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान की लागातर खोखली हरकतें रुक नहीं रही है. पाक लगातार भारत पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान के इन हमलों को लगातार स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम नाकाम कर रहा है. इस डर से पाक की हवा टाइट हो गई है. ये मजबूत मिसाइल लगातार पाक को घुटने टिकवा रही है. इतना ही नहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इस मिसाइल को बनाने वाली कंपनी के शेयर भी रॉकेट बन गए है.
आकाश डिफेंस सिस्टम ने की पाकिस्तान की हवा टाइट
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान की लागातर खोखली हरकतें रुक नहीं रही है. पाक लगातार भारत पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान के इन हमलों को लगातार स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम नाकाम कर रहा है. इस डर से पाक की हवा टाइट हो गई है. ये मजबूत मिसाइल लगातार पाक को घुटने टिकवा रही है. इतना ही नहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इस मिसाइल को बनाने वाली कंपनी के शेयर भी रॉकेट बन गए है.
कंपनी के शेयर रॉकेट बने
आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली और आकाश हथियार प्रणाली के निर्माता भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में उछाल देखा गया, जब यह सामने आया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 15 भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी हमलों को विफल करने के लिए भारत में निर्मित प्रणालियों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया.
BEL का शेयर तूफानी तेजी के साथ भागा
बी.एस.ई.एल. के शेयर 9.73 प्रतिशत चढ़कर बी.एस.ई. पर 1,595 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. बी.ई.एल. के शेयर 4.88 प्रतिशत उछलकर 321.80 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. यह उस दिन हुआ जब बी.एस.ई. सेंसेक्स करीब 850 अंक गिरकर 79,486 पर आ गया. बीईएल की वेबसाइट के अनुसार यह सिस्टम वास्तविक समय के मल्टी-सेंसर डेटा प्रोसेसिंग और खतरे के मूल्यांकन का उपयोग करता है, जिससे यह किसी भी दिशा से एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक और संलग्न करने में सक्षम है. यह अत्यधिक लचीला और स्केलेबल है, जो स्वायत्त और समूह दोनों मोड में काम करने में सक्षम है.