भारत के हमलों से पाकिस्तान में दहशत! इस्लामाबाद में पेट्रोल पंप 48 घंटों के लिए बंद

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. इस्लामाबाद में सारे पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं. कैपिटल टेरिटरी एडमिनिस्ट्रेशन ने अगले 48 घंटों के लिए राजधानी शहर के सभी पेट्रोल और डीजल फिलिंग स्टेशनों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है. यह निर्देश शनिवार सुबह घोषित किया गया. आधिकारिक नोटिफिकेशन में ये नहीं बताया गया कि आखिर ये कदम क्यों उठाया जा रहा है और न ही अधिकारियों को कुछ ज्यादा जानकारी दी गई है.
इस्लामाबाद में सभी पेट्रोल पंपों के अचानक बंद होने के चलते शहर में इमरजेंसी जैसी हालात पैदा हो गए हैं. तत्काल प्रभाव से लागू इस पूर्ण बंदी का मतलब है कि आदेश लागू रहने तक इस्लामाबाद में निजी वाहनों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कमर्शियल ऑपरेशन के लिए कोई फ्यूल उपलब्ध नहीं होगा.
ऐसी आशंका है कि अचानक इस तरह फ्लूय सप्लाई रोकने से ट्रांसपोर्टेशन, जनरेटर पर निर्भर कारोबार और इस्लामाबाद के भीतर बहत बड़ा असर पड़ सकता है. पेट्रोल पंपों को बंद करने का आदेश मौजूदा स्टॉक का मैनेजमेंट करने और घबराहट में खरीद या जमाखोरी को रोकने के लिए दिया जा सकता है, ताकि सप्लाई बहाल होने के बाद फिर से सही ढंग से बिक्री की जा सके.
देश भर में कई हवाई अड्डों पर विस्फोटों की रिपोर्ट और उसके बाद पाकिस्तान के एयर स्पेस को बंद करने के बाद शटडाउन का समय तय किया गया है. हालांकि, अधिकारियों की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई संबंध नहीं बताया गया है. शनिवार की सुबह-सुबह कई पाकिस्तानी वायुसेना ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें नूर खान एयर बेस भी शामिल है.