नागरिक उड़ानों के लिए 15 मई तक बंद रहेंगे देश के 32 हवाई अड्डे, सरकार ने जारी किया आदेश

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी दी है कि उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाईअड्डों पर 9 मई से 15 मई सुबह 5:29 बजे तक सभी नागरिक उड़ानों पर रोक लगाई गई है. यह निर्णय "ऑपरेशनल कारणों" से लिया गया है और इसके तहत निर्धारित और गैर-निर्धारित दोनों तरह की उड़ानें प्रभावित होंगी.
नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के जरिए जानकारी दी गई
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य संबंधित एविएशन संस्थाओं ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAMs) जारी कर यह जानकारी दी है. इससे जुड़े सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट्स को सूचित कर दिया गया है ताकि सुरक्षा बनी रहे और यात्रियों को कम से कम असुविधा हो.
बंद किए गए 32 हवाईअड्डों की पूरी सूची
- अधमपुर
- अंबाला
- अमृतसर
- अवंतीपुर
- बठिंडा
- भुज
- बीकानेर
- चंडीगढ़
- हलवारा
- हिंडन
- जैसलमेर
- जम्मू
- जामनगर
- जोधपुर
- कांडला
- कांगड़ा (गग्गल)
- केशोद
- किशनगढ़
- कुल्लू-मनाली (भुंतर)
- लेह
- लुधियाना
- मुंद्रा
- नलिया
- पठानकोट
- पटियाला
- पोरबंदर
- राजकोट (हिरासर)
- सरसावा
- शिमला
- श्रीनगर
- थोइस
- उत्तरलाई
इन रूट्स पर भी प्रतिबंध
इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIR) के तहत आने वाले 25 एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) रूट्स को भी नागरिक विमानों के लिए बंद किया गया है. यह प्रतिबंध ज़मीन से असीम ऊंचाई तक लागू रहेगा.
डीजीसीए ने सभी एयरलाइनों और निजी ऑपरेटरों को सलाह दी है कि वे नई परिस्थितियों के अनुसार वैकल्पिक फ्लाइट योजना बनाएं, ताकि यात्री सेवाओं पर न्यूनतम असर पड़े.