पाकिस्तान से जंग के बीच सोशल मीडिया पर वायरल कर दी सेना के मूवमेंट की जानकारी, बाड़मेर का शख्स गिरफ्तार

Published on: 10 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है. इस संवेदनशील स्थिति में बाड़मेर पुलिस ने भारतीय सेना की गतिविधियों से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बाड़मेर पुलिस का एक्शन
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि डीएसटी और डीसीआरबी की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के पुनियो का तला निवासी जीयाराम मेघवाल (22) को गिरफ्तार किया. मीना ने कहा, "आरोपी जीयाराम मेघवाल द्वारा भारतीय सेना के मूवमेंट से संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था." इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया.
भारतीय सेना के मूवमेंट की Video सोशल मीडिया पर डालने वाले 22 वर्षीय जीयाराम मेघवाल को बाड़मेर (राजस्थान) पुलिस ने गिरफ्तार किया !! pic.twitter.com/Fahj8fXIqb
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 9, 2025
सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सेना की गतिविधियों से संबंधित किसी भी फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करने पर सख्त पाबंदी लगाई है. इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नोडल अधिकारी सोशल मीडिया सेल जसाराम बोस के नेतृत्व में विशेष साइबर पेट्रोलिंग और सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. मीना ने चेतावनी दी कि सेना की गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना और उसे सोशल मीडिया पर साझा करना कानूनन अपराध है.
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
बाड़मेर पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.