World Test Championship 2027 की होस्टिंग कर सकता है भारत, BCCI ने ICC के समझ जाहिर की इच्छा

Published on: 09 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
World Test Championship final 2027: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी भारत में कराने की इच्छा जताई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने यह प्रस्ताव हाल ही में जिम्बाब्वे में आयोजित ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव्स कमेटी की बैठक में प्रस्तुत किया.
गौरतलब है कि 2021 और 2023 में हुए दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड में आयोजित हुए थे. पहला फाइनल साउथैम्प्टन के रोज बाउल में और दूसरा लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. 2025 का फाइनल भी इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ही होना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे.
भारत के बाहर होने पर टिकट बिक्री पर असर संभव
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भारतीय टीम 2027 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो भारत में फाइनल के टिकटों की बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. टीम इंडिया ने 2021 और 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन 2025 में वह इसमें पहुंचने में असफल रही.
नई डब्ल्यूटीसी साइकिल का आगाज इंग्लैंड दौरे से
2025 से 2027 तक की WTC साइकिल का आगाज़ भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से होगा. इस सीरीज़ की शुरुआत 20 मई से होने जा रही है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया जल्द ही नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के पास खिताब बचाने का मौका
इस सत्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे. डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चैंपियन होने के नाते ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा.