दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी! IPL 2025 पर थी आतंकियों की नजर!

Published on: 09 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा को शुक्रवार सुबह एक गुमनाम बम धमकी मिलने के बाद और सख्त कर दिया गया है. यह धमकी दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को ईमेल के जरिए मिली थी. दिल्ली पुलिस की बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम की गहन तलाशी ली है.
यह धमकी 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच से दो दिन पहले आई, जो अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा टूर्नामेंट को निलंबित करने के कारण रद्द हो चुका है.
बम धमकी का कारण
DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने न्यूज18 क्रिकेटनेक्स्ट को बताया, "ईमेल में लिखा था कि क्योंकि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया, अब हम आपके स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे." इस धमकी के बाद DDCA ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचित किया. पुलिस की बम निरोधक टीम ने स्टेडियम की पूरी जांच की और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया. शर्मा ने कहा, "IPL के कारण स्टेडियम पहले से ही हाई अलर्ट पर था, लेकिन अब हमने सुरक्षा को और बढ़ा दिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी."
ऑपरेशन सिंदूर और तनाव
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. इसी तनाव के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अन्य राज्य संगठनों को भी ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं.
IPL 2025 का निलंबन
BCCI ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए निलंबित करने की घोषणा की. बोर्ड ने कहा कि वह नए शेड्यूल और स्थानों के बारे में जल्द ही जानकारी देगा. BCCI ने अपने बयान में कहा, "इस महत्वपूर्ण समय में हम देश के साथ मजबूती से खड़े हैं. हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और देशवासियों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं." बोर्ड ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों की बहादुरी और निस्वार्थ सेवा की भी सराहना की, जो आतंकी हमले और पाकिस्तान की आक्रामकता का जवाब दे रहे हैं.