'जब तक भारत के हमलों का जवाब नहीं दे देते...', जंग खत्म करने को लेकर पाकिस्तान के बयान ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन?

Published on: 09 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान की सेना ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक भारत के हालिया हमलों का जवाब नहीं दिया जाता, तब तक तनाव कम करने की कोई संभावना नहीं है. यह बयान भारत द्वारा बुधवार को किए गए हमलों के बाद आया है, जिनमें भारतीय सेना ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. हालांकि, पाकिस्तान ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.
पाकिस्तान ने बनाया भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना
भारतीय सेना ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू और उधमपुर, साथ ही पंजाब के पठानकोट में स्थित "सैन्य ठिकानों" पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए. भारतीय पक्ष ने इसे आतंकी गतिविधियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया. लेकिन पाकिस्तान ने इन हमलों की बात को नकारते हुए कहा कि कोई सैन्य ठिकाना निशाने पर नहीं था. दोनों देशों के बीच यह ताजा विवाद क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन रहा है.
कोई हताहत नहीं, फिर भी तनाव बरकरार
पाकिस्तान और भारत, दोनों ने ही इन कथित हमलों में किसी हताहत की खबर नहीं दी है. फिर भी, पाकिस्तान की सेना ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "जब तक भारत के हमलों का जवाब नहीं दे देते, तब तक..." कोई समझौता या शांति की बात नहीं होगी. यह बयान दोनों देशों के बीच पहले से चली आ रही कटुता को और गहरा सकता है.
क्षेत्रीय शांति पर सवाल
यह ताजा विवाद दक्षिण एशिया में शांति की उम्मीदों को धूमिल कर रहा है. दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच बढ़ता तनाव वैश्विक चिंता का विषय बन गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब इस मामले पर नजर रखे हुए है.