'पाकिस्तानी हारे तो पलट के फिर आता है...', पाक के सीजफायर तोड़ने के बाद क्यों वायरल हो रहा है ये डायलॉग

Published on: 11 May 2025 | Author: Babli Rautela
Pakistan Ceasefire Violation: भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव के बीच, 2004 की युद्ध ड्रामा फिल्म ‘लक्ष्य’ का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस डायलॉग में दिवंगत एक्टर ओम पुरी कहते हैं, 'मुझे उन लोगों का ताजूरबा है, पाकिस्तानी हारे तो पलट के एक बार फिर आता है... अगर जीत जाओ तो तुरंत लापरवाह नहीं हो जाना. मेरी बात याद रखना.' यह संवाद जावेद अख्तर द्वारा लिखा गया था और फिल्म में ओम पुरी ने सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह की भूमिका निभाई थी.
10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान ने अमेरिकी मध्यस्थता के बाद तत्काल युद्धविराम की घोषणा की थी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों ने जमीन, हवा और समुद्र में सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई. हालांकि, मात्र चार घंटे बाद ही पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर और पुंछ सेक्टरों में गोलीबारी शुरू कर दी. श्रीनगर, वैष्णो देवी और अन्य इलाकों में ड्रोन हमलों की भी खबरें आईं. भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया और कई ड्रोनों को मार गिराया.
क्यों वायरल हो रहा है ‘लक्ष्य’ का डायलॉग?
पाकिस्तान के इस विश्वासघात ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. नेटिजन्स ने फिल्म ‘लक्ष्य’ के उस दृश्य को शेयर करना शुरू किया, जिसमें ओम पुरी, ऋतिक रोशन (करण शेरगिल) को पाकिस्तान की अप्रत्याशित हरकतों के प्रति आगाह करते हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सीजफायर ठीक है, लेकिन ओम पुरी के शब्द कभी मत भूलना.' एक अन्य ने कहा, 'पाकिस्तान ने फिर वही किया, जो ओम पुरी ने 2004 में कहा था.'
Ceasefire is fine but never forget Om Puri’s words 🙏 pic.twitter.com/3mcb22TA94
— Shekhar Dutt (@DuttShekhar) May 10, 2025
फरहान अख्तर की डायरेक्टेड और जावेद अख्तर द्वारा लिखित ‘लक्ष्य’ एक युद्ध ड्रामा है, जो कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में ओम पुरी का किरदार अनुभवी सैन्य अधिकारी का है, जो युवा सैनिकों को युद्ध की रणनीति और सतर्कता का पाठ पढ़ाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, बोमन ईरानी और रणवीर शौरी जैसे सितारे भी थे. यह संवाद आज के संदर्भ में इतना प्रासंगिक लग रहा है कि इसे X पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
इस समय ये डायलॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग जमरक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओम पुरी का यह संवाद आज भी उतना ही सच है. पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता.' दूसरे ने लिखा, 'यह रील डायलॉग नहीं, असल जिंदगी का सबक है.' कुछ यूजर्स ने इसे पहलगाम हमले से भी जोड़ा, जहां पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने हमला किया था.