जम्मू में पाकिस्तान की गोलीबार में घायल हुए BSF जवान शहीद, अस्पताल में ली आखिरी सांस

Published on: 11 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में घायल हुए बीएसएफ के कांस्टेबल दीपक चिमनगाखम ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. वह उन आठ जवानों में शामिल थे जो सीमा पार से हुई इस क्रूर फायरिंग में घायल हुए थे.
कांस्टेबल दीपक की शहादत के साथ ही बीते चार दिनों की झड़पों में भारत की ओर से शहीदों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. इनमें अधिकांश नागरिक थे, लेकिन सुरक्षाबलों के जवानों ने भी देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान की.
बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि
बीएसएफ जम्मू की ओर से कहा गया, "हम बीएसएफ के वीर कांस्टेबल दीपक चिमनगाखम की सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं. वे 10 मई को आरएस पुरा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी फायरिंग में घायल हुए थे और 11 मई को उन्होंने वीरगति प्राप्त की."
सम्मान के साथ अंतिम विदाई
बीएसएफ के अनुसार, कांस्टेबल दीपक को अंतिम विदाई सोमवार को जम्मू के फ्रंटियर मुख्यालय में पूरे सैनिक सम्मान के साथ दी जाएगी. महानिदेशक बीएसएफ समेत सभी अधिकारी व जवान उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कर रहे हैं.
लगातार जारी है पाक की नापाक हरकत
बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी की गई. 7 मई को 16 आम नागरिक मारे गए, 9 मई को एक सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत तीन लोग जान गंवा बैठे, जबकि 10 मई को आठ और नागरिकों की मौत हो गई.
भारत ने दिया करारा जवाब
सेना और बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दर्जनों पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया. यह झड़पें शनिवार को समाप्त हुईं, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पर किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.