नीदरलैंड की सड़कों पर जूते ही जूते, आखिर क्या था मामला?

Published on: 11 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
नीदरलैंड के रॉटरडैम में शनिवार, 10 मई को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने गाजा में इजरायली हमलों में मारे गए स्वास्थ्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मार्मिक स्मृति समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान एक सार्वजनिक चौक पर 1,400 जोड़ी सफेद जूते रखे गए. डॉक्टर्स फॉर गाजा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल छात्र और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रतिभागियों ने मृत स्वास्थ्यकर्मियों के नाम पढ़कर उनकी स्मृति को सम्मान दिया. यह दृश्यात्मक श्रद्धांजलि न केवल न्याय की मांग थी, बल्कि गाजा में चिकित्सा पेशेवरों पर इजरायली हमलों के विनाशकारी प्रभाव की याद भी दिलाती है.
अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
फलस्तीनी मेडिकल छात्रा और डॉक्टर्स फॉर गाजा फाउंडेशन की प्रबंधक बिसान अल्हाय ने अनादोलु संवाददाता को बताया, "स्वास्थ्यकर्मियों की हत्या, स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा और अस्पतालों पर बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है." उन्होंने कहा कि वे नीदरलैंड के अस्पतालों और सरकार को, जो इस मुद्दे पर चुप हैं, एक संदेश देना चाहते हैं.
Dutch doctors place 1,400 pairs of white shoes in Netherlands to honor healthcare workers killed in Gaza onslaught pic.twitter.com/7NzgbR3ke6
— RT (@RT_com) May 11, 2025
गाजा में इजरायली हमलों की तीव्रता
इजरायली सेना ने 18 मार्च को गाजा पर हमले तेज किए, जिसने 19 जनवरी के हमास के साथ हुए संघर्ष विराम और कैदी विनिमय समझौते को तोड़ दिया. अक्टूबर 2023 से गाजा में इजरायली नरसंहार में करीब 52,800 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. पिछले नवंबर में, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इसके अलावा, इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में नरसंहार का एक अलग मामला भी चल रहा है.
वैश्विक मंच पर मांग
यह आयोजन गाजा में स्वास्थ्यकर्मियों के बलिदान को उजागर करने और वैश्विक समुदाय से न्याय की मांग करने का एक प्रयास था.