सीबीएसई ने अधीक्षक और जूनियर सहायक परीक्षा के रिजल्ट का किया ऐलान, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए कितनों पदों पर हो रही भर्ती

Published on: 11 May 2025 | Author: Reepu Kumari
CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 20 अप्रैल को आयोजित 2025 भर्ती परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह परीक्षा कई पदों पर भर्ती के लिए आयोजिक की गई है. जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर जाकर और अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं. इससे पहले 29 अप्रैल को बोर्ड ने आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों की ओएमआर उत्तर पुस्तिकाएँ जारी की थीं. साथ ही आपत्ति विंडो भी खोली गई थी, जिससे उम्मीदवार 2 मई तक उत्तरों को चुनौती दे सकते थे. प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का शुल्क लागू था और इसका भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना था.
सीबीएसई ने आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड के अनुसार अधीक्षक (ग्रुप बी) और जूनियर सहायक (ग्रुप सी) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की गई थी.
दो शिफ्टों में हुई थी परीक्षा
भर्ती परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में ओएमआर शीट का उपयोग करके आयोजित की गई थी. यह दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी - सुबह और दोपहर - और यह द्विभाषी थी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों में प्रश्न उपलब्ध थे.
सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया कि अधीक्षक पद के लिए टियर-1 परीक्षा केवल टियर-2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए थी. इसलिए, टियर-1 स्कोर का अंतिम चयन प्रक्रिया में कोई महत्व नहीं होगा. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 212 रिक्तियों को भरना है - 142 पद अधीक्षक के लिए और 70 पद जूनियर सहायक के लिए.
बीते कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था. ऐसे में कई परीक्षाओं की तारीख और रिजल्ट जारी होने की तारीखों में बदलाव किया गया है.