संजय मांजरेकर के बिगड़े बोल, रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर दिया शर्मनाक बयान

Published on: 09 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर विवादित टिप्पणी की. मांजरेकर ने रोहित के टेस्ट करियर को लेकर ऐसी बातें कही, जिन्हें प्रशंसकों ने शर्मनाक और अनुचित बताया. आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं.
रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. 38 वर्षीय रोहित का टेस्ट करियर शानदार रहा, खासकर जब से उन्होंने मध्यक्रम से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी शुरू की. उन्होंने बतौर ओपनर 68 पारियों में 2697 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन हाल के समय में उनकी फॉर्म में गिरावट देखी गई, जिसके बाद उनके टेस्ट भविष्य पर सवाल उठने लगे.
संजय मांजरेकर का रोहित शर्मा को लेकर विवादित बयान
संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रोहित के टेस्ट प्रदर्शन और फिटनेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी मौजूदा फिटनेस के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका नहीं निभा सकते. मांजरेकर ने रोहित के हालिया प्रदर्शन का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी आखिरी 15 पारियों में केवल 164 रन बनाए, जिसमें से 10 पारियां बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदानों पर थीं. इस दौरान उनका औसत केवल 10.9 रहा. मांजरेकर का यह बयान रोहित के प्रशंसकों को नागवार गुजरा, जिन्होंने इसे एक दिग्गज खिलाड़ी का अपमान बताया.
164 in his last 15 innings. Out of which 10 were at home v Bangladesh & NZ. Average 10.9. With his current fitness levels…Rohit Sharma’s days as Test opener were over. So…
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 9, 2025
इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास का फैसला
रोहित ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी उपलब्धता जताई थी, लेकिन खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई अन्य विकल्पों पर विचार कर रही थी. माना जा रहा है कि बोर्ड के इस रुख ने रोहित को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए प्रेरित किया. रोहित का यह फैसला कई प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि वह लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के अहम हिस्सा रहे थे.