विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अपने मायके पहुंचीं अनुष्का शर्मा, बच्चों को देख ऐसा था नानी का रिएक्शन; Video

Published on: 15 May 2025 | Author: Antima Pal
Virat Kohli Retirement: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस स्टार जोड़ी को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया. लेकिन इस बार उनके साथ उनके बच्चे, वामिका और अकाय नहीं थे. खबर है कि दोनों बच्चे अपनी नानी अनुष्का की मां आशिमा शर्मा के साथ गर्मी की छुट्टियां बिता रहे हैं.
विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अपने मायके पहुंचीं अनुष्का शर्मा
आज यानी 15 मई को दोपहर में अनुष्का और विराट को एयरपोर्ट पर देखा गया. अनुष्का ने नीली क्रॉप शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी, जबकि विराट काले टी-शर्ट, नीली जींस और सफेद जूतों में स्टाइलिश दिखे. दोनों ने पपराज़ी को देखकर हल्की मुस्कान बिखेरी, लेकिन जल्दी ही टर्मिनल की ओर बढ़ गए. उनकी यह यात्रा तब हुई जब सुबह अनुष्का अपनी मां के घर गई थीं, जहां नानी आशिमा ने नन्हे अकाय पर प्यार लुटाया और वामिका को गले लगाया. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इस पारिवारिक पल की जमकर तारीफ की.
जानकारी के अनुसार वामिका और अकाय अपनी नानी के साथ मुंबई में रहकर छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. अनुष्का और विराट, जो हमेशा अपने बच्चों की निजता का ध्यान रखते हैं, इस बार बच्चों को परिवार के साथ समय बिताने का मौका देना चाहते थे. फैंस इस बात से खुश हैं कि वामिका और अकाय अपनी नानी के प्यार में डूबे हैं, जो हर बच्चे की छुट्टियों को खास बनाता है.
विराट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद वे परिवार के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं. अनुष्का की भी अपकमिंग फिल्म'चकदा एक्सप्रेस' काफी समय से चर्चा में हैं, जिसमें वे क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाएंगी. माना जा रहा है कि कपल कुछ दिनों के लिए विदेश जा रहे हैं. फैंस उनकी अगली झलक का इंतजार कर रहे हैं, जबकि वामिका और अकाय की नानी के साथ मस्ती सोशल मीडिया पर छाई हुई है. यह स्टार परिवार एक बार फिर अपने सादगी भरे अंदाज से दिल जीत रहा है.