गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं ट्रंप, मुस्लिम देश से अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल को दिया तगड़ा झटका!

Published on: 15 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
गाजा में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (15 मई) को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका को इस क्षेत्र को "स्वतंत्रता क्षेत्र" में बदलना चाहिए. ट्रंप ने अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा, "मेरे पास गाजा के लिए बहुत अच्छे विचार हैं, इसे स्वतंत्रता क्षेत्र बनाएं, संयुक्त राज्य अमेरिका को इसमें शामिल होने दें, और इसे पूरी तरह स्वतंत्रता क्षेत्र बनाएं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका ईरान के साथ परमाणु समझौते के करीब पहुंच रहा है और तेहरान ने "कुछ हद तक" शर्तों को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, "आपने शायद आज ईरान के बारे में खबर पढ़ी होगी. यह कुछ हद तक शर्तों पर सहमत हो गया है." हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किन रिपोर्ट्स का जिक्र कर रहे थे.
ईरान के साथ परमाणु समझौते पर क्या रहेगी डील
वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार अली शमखानी ने ABC न्यूज को बताया कि तेहरान अपने उच्च संवर्धित यूरेनियम के भंडार को छोड़ने के लिए तैयार है, बशर्ते अमेरिका उस पर लगे प्रतिबंधों को हटा ले. ट्रंप ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की भी प्रशंसा की और कहा कि ईरान को "कतर को बड़ा धन्यवाद देना चाहिए," क्योंकि उन्होंने अमेरिका को ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई न करने के लिए प्रेरित किया.
गाजा संघर्ष में कतर की मध्यस्थता
कतर ने 19 महीने से चल रहे गाजा संघर्ष को समाप्त करने और हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए बातचीत में महत्वपूर्ण मध्यस्थ की भूमिका निभाई है. ऐसे में कतर की यह भूमिका क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
यमन और खाड़ी देशों के साथ संबंध
ट्रंप ने यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा नए हमलों की स्थिति में "आक्रामक रुख" अपनाने की प्रतिबद्धता जताई, भले ही इस महीने की शुरुआत में वाशिंगटन के साथ युद्धविराम समझौता हुआ था. ट्रंप, जिन्होंने अपनी पहली प्रमुख विदेश यात्रा सऊदी अरब से शुरू की और गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे, उन्होंने खाड़ी देशों के निवेश का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने इन निवेशों को अमेरिका में रोजगार सृजन के लिए लाभकारी बताया.