Apoorva Mukhija Controversy: अपूर्वा मखीजा की मां को भी मिली थीं रेप की धमकियां, इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद छलका दर्द

Published on: 03 May 2025 | Author: Babli Rautela
Apoorva Mukhija Controversy: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा, जिन्हें फैंस 'द रिबेल किड' के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऑनलाइन नफरत और ट्रोलिंग के दर्दनाक अनुभव साझा किए. इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद उनके परिवार, खासकर उनकी मां, को भयावह धमकियों का सामना करना पड़ा, जिसने उनके स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित किया.
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद ने अपूर्वा को सुर्खियों में ला दिया, लेकिन इसके साथ ही उनके और उनके परिवार के लिए एक दुखद दौर शुरू हुआ. अपूर्वा ने बताया कि उनकी अचानक वायरल होने की घटना ने अजनबियों को उनके माता-पिता के सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंचा दिया. उनकी मां का अकाउंट सार्वजनिक होने के कारण, ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाया और बलात्कार की धमकियां दीं.
ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुई अपूर्वा मखीजा
अपूर्वा ने युवा से कहा, 'लोगों ने मेरे माता-पिता के सोशल मीडिया अकाउंट खोज निकाले. मेरी मां का अकाउंट सार्वजनिक था और जब यह सब हो रहा था, तो पहले दो दिनों तक मैं केवल अपने बारे में सोच रही थी. मैंने अपने माता-पिता के बारे में नहीं सोचा. मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है.'
24 साल की अपूर्वा ने उस दर्दनाक पल को याद किया जब उन्हें अपनी मां के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का पता चला. उन्होंने कहा, 'मेरी मां को बहुत सारे आर-शब्द और बलात्कार की धमकियां मिलीं... मुझे तीन दिन तक पता नहीं चला. मैंने अपने भाई को फोन किया और उसने मुझे बताया कि मां का ब्लड प्रैशर बढ़ गया है... इससे दिल का दौरा पड़ सकता है. मैंने उससे पूछा, 'फिर मम्मी ने क्या किया?' और उसने मुझसे कहा, 'मम्मी ने बस लिखा, मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है और फिर कमेंट कर दिए.'
पिता की सीख पर अपूर्वा मखीजा
अपूर्वा ने अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें सम्मान और सावधानी के साथ जीने की सलाह दी थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मेरे पिताजी हमेशा कहते थे, 'समाज में इज्जत रहनी चाहिए, हम इतने समय से यहां रह रहे हैं.' मुझे लगा कि उसने एक सेकंड में ही सब कुछ खो दिया है. वह हमेशा मुझसे कहता था, 'गाली मत दीजिये, वीडियो मत बनाइये.' उसे जिस बात का डर था, वह सच हो गई. मैंने उन्हें यह सब सहने को मजबूर किया और उन्होंने एक बार भी शिकायत नहीं की,' .
क्यों विवादों में घिरी अपूर्वा मखीजा
बता दें कि अपूर्वा इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में एक प्रतियोगी को गाली देने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण विवादों में घिरी थीं. इस घटना के बाद उन्हें भारी आलोचना और नफरत का सामना करना पड़ा. उनके खिलाफ, साथ ही स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं.