Bhool Chuk Maaf Release: 'रुकावट के लिए 'भूल चुक माफ...', अब इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म

Published on: 15 May 2025 | Author: Antima Pal
Bhool Chuk Maaf Release Date: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. मूल रूप से यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बने संवेदनशील माहौल के कारण निर्माताओं ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था. हालांकि मेकर्स का यह फैसला कानूनी पचड़ों में फंस गया, जिसके बाद निर्माताओं ने अब नई रणनीति के साथ फिल्म को सिनेमाघरों में लाने का ऐलान किया है. 'भूल चूक माफ' अब 23 मई 2025 को बिग स्क्रीन पर रिलीज होगी.
'भूल चूक माफ' की सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी
'भूल चूक माफ' एक सटायर-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें राजकुमार राव एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं, जो गलती से सीमा पार कर जाता है और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का कारण बनता है. वामिका गब्बी उनके अपोजिट एक मजबूत किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी में कॉमेडी, इमोशनल और सामाजिक संदेश का बेहतरीन मिश्रण है, जो इसे दर्शकों के लिए खास बनाता है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा थी, लेकिन विवादों के चलते इसकी रिलीज टल गई थी.
सूत्रों के मुताबिक ओटीटी रिलीज का फैसला कुछ प्रोडक्शन हाउसेज और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ हुए करार के उल्लंघन के कारण कानूनी दिक्कतों में फंस गया. इसके बाद निर्माताओं ने दर्शकों की मांग और फिल्म की सिनेमाई अपील को देखते हुए इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया. नई रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है. राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'हमारी गलती नहीं, बस थोड़ा इंतजार! भूल चूक माफ 23 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में.'
राजकुमार राव की फिल्म को मिली नई रिलीज डेट
फिल्म के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने भी एक बयान में कहा कि यह कहानी बिग स्क्रीन के लिए ही बनी है और वे दर्शकों के प्यार का इंतजार कर रहे हैं. 'भूल चूक माफ' में राजकुमार और वामिका के अलावा जितेंद्र कुमार और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम किरदारों में हैं. फैंस अब इस सटायर-कॉमेडी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो न केवल हंसी-मजाक, बल्कि एक गहरा संदेश भी लेकर आ रही है.