Diljit Dosanjh Quits No Entry Sequel: दिलजीत दोसांझ ने अचानक छोड़ी 'नो एंट्री 2', जानें क्या रही वजह?

Published on: 15 May 2025 | Author: Babli Rautela
Diljit Dosanjh QUITS No Entry Sequel: 2005 की सुपरहिट कॉमेडी 'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री 2' के फैंस के लिए बुरी खबर है. फिल्म से जुड़े सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने रचनात्मक मतभेदों के कारण प्रोजेक्ट छोड़ दिया है. फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत शुरू में वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित थे. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में, वह फिल्म के रचनात्मक विचारों से सहमत नहीं हो पाए.
एक सूत्र ने बताया, 'दिलजीत वरुण और अर्जुन के साथ सहयोग के लिए उत्सुक थे, लेकिन रचनात्मक नजरिए में तालमेल न होने के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया.'
नो एंट्री 2 से बाहर हुए दिलजीत दोसांझ
दिलजीत के इस फैसले ने फिल्म की रिलीज, जो 2025 में प्रस्तावित थी, पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मेकर्स को अब उनकी जगह एक नए एक्टर की तलाश करनी होगी, जिसके लिए अटकलें शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
दिलजीत के बाहर होने के बावजूद, 'नो एंट्री 2' की कास्ट में एक नया नाम जुड़ गया है. तमन्ना भाटिया ने फिल्म में एक महिला किरदार के लिए हामी भरी है. पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना का किरदार 2005 की मूल फिल्म में बिपाशा बसु की भूमिका से प्रेरित होगा.
तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना, जो हाल ही में 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' और 'रेड 2' के 'नशा' में अपनी मौजूदगी से चर्चा में थीं, इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं. उनकी कॉमेडी में वापसी फैंस के लिए एक ट्रीट होगी. इसके अलावा, अदिति राव ह्यदारी भी एक अन्य प्रमुख महिला किरदार के लिए बातचीत में हैं, हालांकि उनकी कास्टिंग की पुष्टि बाकी है.