Dipika Kakar Tumour: हिना खान के बाद खतरनाक बीमारी का शिकार हुईं दीपिका कक्कड़, किस चीज से डर रहे हैं पति शोएब इब्राहिम?

Published on: 16 May 2025 | Author: Babli Rautela
Dipika Kakar Tumour: टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक भावुक वीडियो में बताया कि दीपिका के पेट में ट्यूमर पाया गया है.यह ट्यूमर उनके लीवर के बाएं हिस्से में है और इसका आकार टेनिस बॉल जितना बड़ा है.दीपिका को जल्द ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एक बड़ी सर्जरी से गुजरना होगा. इस खबर ने उनके परिवार और फैंस को सदमे में डाल दिया है.
शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि कुछ दिन पहले दीपिका को पेट में तेज दर्द हुआ था.उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और डॉक्टरों ने एंटीबायोटिक्स दीं.शुरू में दर्द कम हुआ, लेकिन कुछ समय बाद फिर से तकलीफ शुरू हो गई.इसके बाद कई टेस्ट किए गए, जिनमें ट्यूमर का पता चला.डॉक्टरों ने साफ कहा कि ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी जरूरी है.सर्जरी से पहले दीपिका को एक दिन की छुट्टी दी गई है, लेकिन अभी कुछ और जांच बाकी हैं.
शोएब को सताई रुहान की देखभाल की चिंता
शोएब ने वीडियो में अपनी परेशानी साझा की.उनकी सबसे बड़ी चिंता है उनके दो साल के बेटे रुहान की देखभाल.दीपिका अभी भी रुहान को स्तनपान कराती हैं और वह अपनी मां से दो घंटे से ज्यादा दूर नहीं रहा.शोएब ने कहा, 'हमें नहीं पता कि सर्जरी के बाद रुहान को दीपिका से मिलने दिया जाएगा या नहीं.यह स्थिति हमारे लिए बहुत मुश्किल है.' इस अनिश्चितता ने परिवार को और तनाव में डाल दिया है.
फैंस से दुआ की अपील
शोएब ने फैंस से दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की गुजारिश की.उन्होंने कहा, 'आप हमें पसंद करें या न करें, लेकिन दीपिका के लिए दुआ जरूर करें.' उनका यह भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस दीपिका के लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
दीपिका और शोएब टेलीविजन के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से हैं.दोनों ने ‘ससुराल सिमर का’ में साथ काम किया और 2018 में शादी की.2023 में उनके बेटे रुहान का जन्म हुआ.उनके यूट्यूब व्लॉग फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं