Trump Video: मुस्लिम महिलाओं का अजीब तरीके से ट्रंप का स्वागत करने का वीडियो वायरल, जानें यूएई की परंपरा पर क्यों हो रहा है विवाद?

Published on: 16 May 2025 | Author: Babli Rautela
Hair-Flipping Dancers Welcome Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 मई, 2025 को मिडल इस्ट टूर के आखिरी पड़ाव में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया. अबू धाबी के कसर अल वतन राष्ट्रपति भवन में ट्रंप के लिए पारंपरिक अल-अय्याला डांस तैयार किया गया था. इस अनूठे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
व्हाइट हाउस की सहयोगी मार्गो मार्टिन ने एक्स पर वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रंप महिलाओं के बीच से गुजरते दिखे. ये महिलाएं सफेद कपड़ो में अपने लंबे बालों को दाएं-बाएं डांस करते हुए झटक रही थीं. पुरुष ढोल की थाप पर मंत्र गाते हुए तलवार जैसी बांस की छड़ियां लहरा रहे थे. मार्गो ने लिखा, 'यूएई में स्वागत समारोह जारी है!' वीडियो को 5.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने उत्सुकता दिखाते हुए पूछा, 'बाल झटकने का क्या मतलब है?'
क्या है अल-अय्याला?
यूनेस्को के अनुसार, अल-अय्याला ओमान और यूएई की पारंपरिक कला है. यह नृत्य युद्ध के दृश्य को दर्शाता है, जिसमें कविता पाठ, ढोल संगीत और नृत्य शामिल हैं. पारंपरिक पोशाक में युवतियां आगे खड़ी होकर बाल लहराती हैं. पीछे, लगभग 20 पुरुषों की दो पंक्तियां बांस की छड़ियों के साथ भाले या तलवारों का प्रतीक बनाते हैं. ढोल, तंबूरा और झांझ जैसे वाद्य यंत्र संगीत को जीवंत करते हैं. यह नृत्य सभी उम्र, लिंग और सामाजिक वर्गों को जोड़ता है.
The welcome ceremony in UAE continues! 🇺🇸🇦🇪 pic.twitter.com/sXqS1IboMN
— Margo Martin (@MargoMartin47) May 15, 2025
अल-अय्याला का सांस्कृतिक महत्व
अल-अय्याला शादियों, राष्ट्रीय उत्सवों और खास अवसरों पर प्रस्तुत किया जाता है. यह नृत्य एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है. मुख्य कलाकार, जो अक्सर यह भूमिका विरासत में पाता है, दूसर्रे कलाकारों को सिखाता है. यूएई में इसे राजकीय समारोहों में शामिल कर सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दिया जाता है. ट्रंप के स्वागत में यह प्रदर्शन यूएई की सांस्कृतिक समृद्धि और मेहमाननवाजी को दर्शाता है.
यूएई ट्रंप के मध्य पूर्व दौरे का अंतिम पड़ाव था. इससे पहले वे सऊदी अरब और कतर गए, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. सऊदी अरब में उनके विमान को छह लड़ाकू जेट्स ने एस्कॉर्ट किया, जबकि कतर में ऊंटों के काफिले ने स्वागत किया. न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ट्रंप ने इस दौरे में खाड़ी देशों से 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के निवेश सौदे हासिल किए. यूएई में 200 बिलियन डॉलर के सौदों के साथ-साथ AI सहयोग पर समझौता हुआ.