Ramayana First Glimpse: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण की पहली झलक रिलीज, यश को देख आप भी हो जाएंगे खुश!

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Babli Rautela
Ramayana First Glimpse: नितेश तिवारी की रामायण की पहली झलक 3 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुकी है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. यह 3 मिनट का टीजर वीडियो मुंबई में आयोजित WAVES 2025 समिट में 9 शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, कोच्चि) में लॉन्च किया गया. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसे 'बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाला' बताया है.
टीजर में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में धनुष-बाण लिए दिव्य और शांत अवतार में नजर आए, जबकि यश का रावण खतरनाक और भव्य लंकेश के रूप में डरावना लग रहा है. यश का ट्रांसफॉर्मेशन और हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस द्वारा डिजाइन किए गए एक्शन सीक्वेंस रोंगटे खड़े करने वाले हैं. टीजर में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव की झलक के साथ राम-रावण युद्ध को 'सभी युद्धों का अंत' बताया गया है. ऑस्कर विजेता DNEG के VFX और एआर रहमान-हैंस जिमर का संगीत इसे भव्य बनाता है. टीजर राम और रावण के बीच टकराव को केंद्र में रखता है, जिसमें रणबीर और यश के किरदारों को अलग-अलग विकसित किया गया है, ताकि क्लाइमेक्स में उनकी भिड़ंत महाकाव्य बन सके.
स्टार कास्ट और किरदार
- रणबीर कपूर: भगवान राम, जिनके लिए उन्होंने नॉन-वेज, शराब छोड़कर तीरंदाजी और फिजिकल ट्रेनिंग की.
- साई पल्लवी: माता सीता, जिनका लुक सादगी और गरिमा से भरा है.
- यश: रावण, जो एक्टर और को-प्रोड्यूसर दोनों हैं. उनका किरदार नए अंदाज में पेश किया गया है.
- दूसरे कलाकार: सनी देओल (हनुमान), रवि दुबे (लक्ष्मण), लारा दत्ता (कैकेयी), रकुल प्रीत सिंह (शूर्पणखा), काजल अग्रवाल (मंदोदरी), अरुण गोविल (दशरथ), शीबा चड्ढा (मंथरा), इंदिरा कृष्णन (कौशल्या).
कब रिलीज होगी फिल्म?
रामायण पार्ट 1 8 नवंबर 2026 को और पार्ट 2 28 अक्टूबर 2027 को दिवाली पर रिलीज होगी. फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये है, जो इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है. प्राइम फोकस स्टूडियोज (नमित मल्होत्रा) और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी और वॉर्नर ब्रदर्स के साथ ग्लोबल डील की कोशिश चल रही है.