Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा के दोबारा आने के बाद सनम जौहर का क्यों कटा शो से पत्ता? सामने आई वजह!

Published on: 15 May 2025 | Author: Antima Pal
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हाल ही में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें भाविका शर्मा की सावी के किरदार में धमाकेदार वापसी और वैभवी हंकारे की विदाई शामिल है. लेकिन अब खबर है कि सनम जौहर, जो शो में रुतुराज का किरदार निभा रहे थे, भी शो से बाहर हो चुके हैं. आखिर उनके शो से बाहर जाने की वजह क्या है चलिए जानते है.
भाविका शर्मा के दोबारा आने के बाद सनम जौहर का क्यों कटा शो से पत्ता?
'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में हाल ही में एक बड़ा ट्विस्ट आया, जिसमें वैभवी हंकारे (तेजस्विनी) और रजत की एक रहस्यमयी दुर्घटना में मौत दिखाई गई. इस ट्विस्ट के बाद भाविका शर्मा ने सावी के रूप में दोबारा एंट्री ली, जो अब एक आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं. सावी और नील (परम सिंह) की कहानी अब नए मोड़ के साथ आगे बढ़ रही है, जिसमें दोनों अपने प्रियजनों की मौत का रहस्य सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
गिरती टीआरपी को देख मेकर्स ने लिया फैसला!
जानकारी के अनुसार शो की टीआरपी में लगातार गिरावट के कारण निर्माताओं ने कहानी में बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है. वैभवी हंकारे के बाद सनम जौहर के किरदार रुतुराज को भी खत्म करने का फैसला लिया गया, क्योंकि उनकी स्टोरीलाइन को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. सनम का किरदार एक सिंगर का था, जिसकी तेजस्विनी के साथ केमिस्ट्री को फैंस ने शुरू में पसंद किया, लेकिन नए ट्विस्ट्स के साथ यह जोड़ी दर्शकों को बांधे रखने में नाकाम रही.
सनम जौहर ने नहीं किया कोई रिएक्ट
भाविका शर्मा की वापसी को शो की टीआरपी बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. सावी का किरदार पहले से ही फैंस के बीच लोकप्रिय रहा है और उनकी वापसी के साथ निर्माता एक नई रोमांटिक और सस्पेंस से भरी कहानी पेश करना चाहते हैं. सनम जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी सह-कलाकार वैभवी को भावुक विदाई दी थी, लेकिन अपनी छुट्टी पर उन्होंने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
फिर से टीआरपी की रेस में आएगा शो?
फैंस अब सावी और नील की जोड़ी को लेकर उत्साहित हैं. शो में नए किरदारों की एंट्री की भी चर्चा है, जो कहानी को और रोमांचक बना सकती है। क्या यह बदलाव शो को फिर से टीआरपी की रेस में ला पाएंगे? यह तो वक्त ही बताएगा.