HIT: The Third Case Collection Day 4: नानी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

Published on: 05 May 2025 | Author: Babli Rautela
HIT: The Third Case Box Office Collection Day 4: हिट: द थर्ड केस ने अपने रिलीज के महज चार दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 51.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. तेलुगु सुपरस्टार नानी की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले रविवार (4 मई) को 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की. यह इस बात का संकेत है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी और कंटेंट की दम पर दर्शकों का साथ मिल रहा है.
4 मई को फिल्म ने तेलुगु ऑक्यूपेंसी 49.96% दर्ज की, जो किसी भी फिल्म के लिए चौथे दिन एक शानदार संख्या मानी जाती है. शो के हिसाब से ऑक्यूपेंसी
सुबह: 32%, दोपहर: 57.49%, शाम: 61.19%, रात: 49.14% रही. यह आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि वीकेंड के दौरान फिल्म ने सभी स्लॉट में अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों को थियेटर तक खींचने में सफल रही.
नानी की फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई
इस फिल्म में नानी ने एसपी अर्जुन सरकार का रोल निभाया है, जो एक कुशल लेकिन जटिल किरदार है. उनके साथ श्रीनिधि शेट्टी एएसपी मृदुला के रोल में हैं, जो अर्जुन की गर्लफ्रेंड भी हैं. इसके अलावा फिल्म में सूर्या श्रीनिवास, आदिल पाला, राव रमेश, समुथिरकानी, कोमली प्रसाद, नेपोलियन, रवींद्र विजय जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की कहानी न केवल मनोरंजक है, बल्कि इसमें थ्रिल, सस्पेंस और भावनात्मक गहराई का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है.
राम चरण ने की फिल्म की जमकर तारीफ
सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि तेलुगु इंडस्ट्री के मेगास्टार राम चरण ने भी इस फिल्म की सराहना की है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, 'HIT3 के बारे में शानदार समीक्षाएं सुनीं. अनोखी स्क्रिप्ट चुनने और सभी विधाओं में ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए मेरे प्यारे भाई नानी का विशेष उल्लेख.' उन्होंने निर्देशक सैलेश कोलानू, नायिका श्रीनिधि शेट्टी, और प्रोडक्शन टीम को शानदार निष्पादन और स्क्रिप्टिंग के लिए बधाई दी.
हिट: द थर्ड केस इस सफल फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. इस बार फ्रेंचाइजी ने अपनी रफ्तार को और मजबूत किया है और दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है.