आंद्रे रसेल से मिले सौरव गांगुली, 2026 में कैपिटल्स से खेलने का दिया ऑफर, जानें क्या है दावे की सच्चाई?

Published on: 05 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
रविवार को ईडन गार्डन में भूचाल मचाने के बाद आंद्रे रसेल चर्चा का विषय बने हुए हैं. कोलकाता के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलकर राजस्थान के गेंदबाजों की हवा निकाल दी. अब खबर है कि इस मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए काम कर चुके सौरव गांगुली ने आंद्रे रसेल से मुलाकात की है.
किस तरह से अभी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं सौरव गांगुली
सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेटर हैं. लेकिन 2 सीजन के लिए नहीं. वह इस समय WPL और साउथ अफ्रीका की SA20 league मे फ्रेंचाइजी की टीम के लिए काम कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स को को GMR ग्रुप और JSW स्पोर्ट्स चलाता है. ऐसे में ये दोनों मालिक दो दो साल के लिए फ्रेंचाइजी चलाते हैं. आईपीएल 2025 और 2026 में GMR ग्रुप इसे चला रहा है. और WPL और साउथ अफ्रीका लीग JSW ग्रुप चला रहा है. ऐसे में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं. इसी सिलसिले में सौरव ने आंद्रे रसेल से मुलाकात की है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली ने उन्हें साउथ अफ्रीका लीग के आगले सीजन के लिए अपने टीम से खेलने का ऑफर दिया है. आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली ने 37 वर्षीय खिलाड़ी को SA20 के 2026 सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलने का ऑफर दिया. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि प्रिटोरिया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स की सहयोगी टीम है और दोनों के मालिक भी वही है.
फेंच्राइजी में डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं सौरव गांगुली
आईपीएल फेंच्राइजी दिल्ली कैपिटल्स की WPL की भी टी है. इसके साथ वह दुबई में होने वाली ILT20 लीग में भाग लेने वाली दुबई कैपिटल्स और साउथ अफ्रीका में होने वाली प्रिटोरिया कैपिटल्स की भी मालिक है. वैश्विक फ्रेंचाइजी समूह का स्वामित्व संयुक्त रूप से जीएमआर और जेएसडब्ल्यू समूह के पास है. 2025 में JSW स्पोर्ट्स ने उन्हें डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में साइन किया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार रसेल कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए सहमत हो गए हैं. उन्होंने गांगुली के ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है. स्टार ऑलराउंडर न केवल आईपीएल में बल्कि आईएलटी20 (अबू धाबी नाइट राइडर्स), सीपीएल (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) और एमएलसी (लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स) में भी नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है.