'एक करोड़ दो वरना कर देंगे हत्या', टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल से मिली धमकी

Published on: 05 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. जहां अज्ञात आरोपी ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है और पैसे न देने पर हत्या की चेतावनी दी है. इस घटना ने शमी और उनके परिवार को डर के साये में ला दिया है. फिलहाल, शमी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त हैं और हैदराबाद में हैं. इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
धमकी भरे ईमेल का खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने सबसे पहले इस धमकी भरे ईमेल को देखा. उन्होंने तुरंत अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी और शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. हसीब ने बताया कि पहला ईमेल 4 मई की शाम को आया, जबकि दूसरा ईमेल 5 मई की सुबह भेजा गया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल भेजने वाला शख्स कर्नाटक का निवासी हो सकता है.
पुलिस और साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई
धमकी की शिकायत मिलते ही अमरोहा के साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है. साइबर एक्सपर्ट ईमेल की तकनीकी जांच कर रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. शमी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने भी कदम उठाए हैं.
शमी का अमरोहा से नाता
मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर अलीनगर गांव के निवासी हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और हाल के सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से देश-विदेश में सुर्खियां बटोर चुके हैं. ऐसे में उन्हें मिली यह धमकी न केवल उनके प्रशंसकों, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है.