Jaat Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन जाट की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, सनी देओल की फिल्म ने कमा डाले इतने नोट

Published on: 13 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Jaat Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की हालिया फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है. फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद शनिवार को तीसरे दिन अपनी कमाई में उछाल देखा. फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई करके अपनी कमाई में जबरदस्त उछाल देखा.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, जाट की हिंदी भाषा में 16.70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. 10 अप्रैल, गुरुवार को फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शुक्रवार को यह गिरकर 7 करोड़ रुपये पर आ गई. लेकिन शनिवार को यह 10 करोड़ रुपये के साथ एक बार फिर उछल गई और इस तरह सनी देओल की इस एंटरटेनर फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 26.50 करोड़ रुपये हो गया है.
जाट की तीसरे दिन की कमाई
पूरे भारत में कई शो कथित तौर पर रद्द होने के बावजूद फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत से कम प्रदर्शन के कारण मुंबई, दिल्ली और भारत के दूसरे शहरों में जाट के लगभग 400 शो रद्द कर दिए गए.
अब मेकर्स की सारी उम्मीदें बाजार में फिल्म के बारे में अच्छे प्रचार पर टिकी हैं. रविवार को जाट में एक और उछाल देखने की उम्मीद है, और समय ही बताएगा कि देओल सप्ताहांत की परीक्षा में सफल हो पाते हैं या नहीं.
जाट में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा, सैयामी खेर, उर्वशी रौतेला और आयशा खान भी अहम किरदारों में दिखाई दी थी. यह फिल्म देओल की 1.5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी है, उनकी आखिरी फिल्म गदर 2 थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया और 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
सलमान की सिकंदर से होगी टक्कर
फिल्म को रिलीज होने का बाद कमाई करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म के साथ सलमान की सिकंदर भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. अब देखना ये होगा कि क्या सनी देओल की जाट सलमान खान की सिकंदर के सामने खड़ी हो पाएगी या मुंह के बल गिरेगी.