बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत

Published on: 15 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
लखनऊ में गुरुवार सुबह एक चलती बस में भीषण आग लग गई, जिसमें दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिहार से दिल्ली जा रही बस में सुबह करीब पांच बजे मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर अचानक आग लग गई.
घटना के समय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकांश यात्री सो रहे थे. वे तभी जागे जब बस में धुआं भरने लगा. चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर ने कथित तौर पर एक खिड़की तोड़ दी और यात्रियों को खुद की जान बचाने के लिए छोड़कर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर के क्षेत्र के पास लगाई गई एक अतिरिक्त सीट ने निकास को बाधित कर दिया, जिससे कई यात्री फंस गए और भागने की कोशिश करते समय गिर गए.
Uttar Pradesh: Five people, including two children, died after a fire broke out in a double-decker bus at Kisaan path in Lucknow. The bus was plying from Bihar to Delhi.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2025
आग की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकलकर्मियों ने 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी. शुरुआती पुलिस जांच से पता चला है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला था, जिसकी वजह से हताहतों की संख्या इतनी ज़्यादा हो गई. बस सिर्फ़ दस मिनट में पूरी राख हो गई.
पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है औऱ जांच कर रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार बस में आग शॉर्ट सर्किट से हुए, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.