Kusha Kapila SLAMS Journalist: 'रैंडम सेलिब्रिटी' कहे जाने पर चिढ़ी कुशा कपिला, पत्रकार को दिया मुंह तोड़ जवाब

Published on: 15 May 2025 | Author: Babli Rautela
Kusha Kapila SLAMS Journalist: एक्ट्रेस और डिजिटल क्रिएटर कुशा कपिला ने एक पत्रकार की तीखी आलोचना की, जिसने उन्हें 'रैंडम सेलिब्रिटी' कहकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी उपस्थिति पर तंज कसा. पत्रकार ने एक मीम शेयर किया, जिसमें कुशा की 2023 की कान्स तस्वीर को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा गया. मीम में अमेरिकी सीरीज 'द स्टूडियो' का एक सीन था, जिसमें सेठ रोजन और कैथरीन ओ'हारा रेड कार्पेट पर अज्ञात हस्तियों पर टिप्पणी करते हैं, कहते हैं, 'ये लोग कौन हैं? वे बस TikTok बनाकर चले जाते हैं.'
पत्रकार ने कैप्शन में लिखा कि कुशा और रणवीर जैसे 'रैंडम सेलेब्स' का कान्स में प्रायोजित होना उन्हें परेशान करता है, जबकि उर्वशी रौतेला ने 'दस लाखवीं उपस्थिति' दर्ज की.
कुशा कपिला का पत्रकार को करारा जवाब
कुशा ने पत्रकार की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी नाराजगी जताई और अपनी पहचान का बचाव किया. उन्होंने लिखा, 'आपने 2023 की मेरी तस्वीर ली और 2025 के कान्स पर मीम बनाया. उस साल मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा, मैंने अपनी गलतियां सुधारीं और माफी मांगी. मैंने कभी ऐसी जगह नहीं ली, जहां मैं हकदार नहीं थी.'
कुशा ने स्पष्ट किया कि 2023 में वह 'द आइडल' की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं, दो एपिसोड देखे और इसकी ईमानदार समीक्षा पोस्ट की. उन्होंने कहा, 'मैंने स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर कीं, मैं रेड कार्पेट से भागी नहीं.'
रेड कार्पेट पर प्रायोजन का तर्क
कुशा ने रेड कार्पेट पर 'इन्फ्लुएंसर्स' की मौजूदगी पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा, 'ऐतिहासिक रूप से, ब्रांड्स ने सेलेब्स और अभिनेताओं को रेड कार्पेट के लिए प्रायोजित किया है. यह इवेंट्स के प्रायोजकों का हिस्सा है, न कि क्रिएटर्स द्वारा शुरू किया गया ट्रेंड.' उन्होंने अपनी बात को मज़बूती से रखते हुए कहा कि उनकी मेहनत और पहचान को 'रैंडम' कहना गलत है.
कुशा के जवाब के बाद पत्रकार ने माफी मांगी. उन्होंने लिखा, 'अगर मैंने आपकी या क्रिएटर समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, तो मैं माफी चाहता हूं. 'रैंडम' शब्द से आपको दुख हुआ, इसके लिए मैं सचमुच माफी मांगता हूं. यह मीम कान्स के हालिया संस्करणों पर व्यंग्य था, और मैंने कहीं नहीं कहा कि यह क्रिएटर्स का ट्रेंड है.' पत्रकार ने भविष्य में सावधानी बरतने का वादा किया.