Youtuber Receives Threats: दो पत्नियों और चार बच्चों के साथ रह रहा है यूट्यूबर, मिली धमकियां, पंजाब पुलिस से की लाइसेंस हथियार की मांग

Published on: 15 May 2025 | Author: Babli Rautela
Armaan Malik Receives Threats: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने खुलासा किया है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. गुरुवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने पंजाब पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने की गुहार लगाई. अरमान ने बताया कि हाल ही में एक अज्ञात कार ने उनका पीछा किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अरमान ने वीडियो में कहा, 'मैं पांच साल से जीरकपुर, पंजाब में रह रहा हूं. मुझे कई बार धमकियां मिली हैं. एक एफआईआर भी दर्ज की गई, लेकिन पुलिस मेरे अनुरोध को नजरअंदाज करती है.' उन्होंने दावा किया कि पुलिस उनके खिलाफ दिल्ली में दर्ज एक मामले का हवाला देकर शस्त्र लाइसेंस देने से मना कर रही है. अरमान ने इस मामले को 'झूठा और बेबुनियाद' बताया और कहा कि वह केवल पारिवारिक सामग्री बनाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कोई गुनाह नहीं किया. फिर भी मुझे और मेरे परिवार को धमकियां मिल रही हैं.'
अरमान मलिक ने की शस्त्र लाइसेंस की मांग
अरमान ने बताया कि उन्होंने कई बार शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया, लेकिन हर बार उनकी अर्जी खारिज कर दी गई. उन्होंने कहा, 'मैं एक पिता और जिम्मेदार नागरिक हूं. मुझे अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा का हक है.' यूट्यूबर ने प्रशासन से उनकी स्थिति को गंभीरता से लेने की अपील की. उन्होंने कहा, 'यह विद्रोह नहीं, बल्कि एक असहाय नागरिक की गुहार है.' अरमान ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.
अंडरवर्ल्ड डॉन से मिल रही धमकियां
पहले भी अरमान ने धमकियों की शिकायत की थी. दिसंबर 2024 में उन्होंने बताया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन से धमकी भरे कॉल आए, जिसमें 2-3 करोड़ रुपये की मांग की गई. उनकी पत्नी पायल ने कहा था, 'हमें नहीं पता कि हमें किससे दुश्मनी है. हमारे चार बच्चे और 40 लोगों की टीम है.' अरमान ने यह भी खुलासा किया था कि धमकियां देने वाला कोई करीबी व्यक्ति हो सकता है.
अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों, पायल और कृतिका मलिक, के साथ चर्चा में रहते हैं. तीनों ने बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लिया था. अरमान के चार बच्चे हैं - चिरायु, तुबा, अयान और जैद. उन्होंने 2011 में पायल और 2018 में कृतिका से शादी की थी. उनकी पारिवारिक व्लॉग्स को लाखों लोग देखते हैं.