अंजलि बनकर भारत में सालों से रह थी बांग्लादेशी महिला, 4 बार जा चुकी हैं अपने मुल्क

Published on: 15 May 2025 | Author: Princy Sharma
Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में दुर्ग पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक चौंकाने वाली गिरफ्तारी की है. यहां के सुपेला क्षेत्र से पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो सालों से भारत में छिपकर रह रही थी. 25 वर्षीय पन्ना बीवी, जो अब अंजली उर्फ काकोली घोष के नाम से जानी जा रही थी, उसने पिछले 8 सालों में भारत में अपना नाम और पहचान बदल ली थी. वह पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी रही और अंत में भिलाई पहुंची.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपेला में एक संदिग्ध महिला अवैध रूप से रह रही है. महिला के खिलाफ सर्चिंग अभियान चलाने के बाद पुलिस को पता चला कि वह अपना नाम बदलकर भारत में रह रही थी. जांच के दौरान महिला ने अपना नाम अंजली सिंह बताया और आधार कार्ड भी दिखाया, लेकिन पुलिस को संदेह हुआ. फिर महिला से सख्ती से पूछताछ की गई और उसने अपना असली नाम पन्ना बीवी बताया, जो बांग्लादेश के दौलतपुर जिले की रहने वाली है.
कोलकाता में 5 साल बिताए
महिला ने बताया कि उसने 8 साल पहले बांग्लादेश से बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में प्रवेश किया था. सबसे पहले वह कोलकाता के रेड लाइट एरिया में 5 साल तक अवैध रूप से रही, फिर 1 साल दिल्ली में रहने के बाद वह भिलाई आ गई. यहां वह अपनी पहचान अंजली उर्फ काकोली घोष के नाम से बदलकर सुपेला में किराए पर रहने लगी थी.
बांग्लादेश में परिवार से लगातार संपर्क
पूछताछ में यह भी पता चला कि पन्ना बीवी (अंजली सिंह) ने इस दौरान बांग्लादेश में अपने परिवार के साथ कई बार संपर्क किया. पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की जांच की, तो पाया कि वह बांग्लादेश के कई नंबरों से लगातार अपने पिता, भाई और रिश्तेदारों से बात कर रही थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पन्ना बीवी को किराए पर मकान देने वाले सूरज साव को भी गिरफ्तार किया है. सूरज ने यह मकान बिना पुलिस को सूचना दिए उसे किराए पर दे दिया था. अब पुलिस सूरज से भी पूछताछ कर रही है कि उसने यह मकान क्यों दिया और क्या वह जानता था कि महिला अवैध रूप से रह रही थी.