'सब कुछ धुंधला है,' दिल्ली में बिछी धूल की चादर, AQI खराब कंडीशन में

Published on: 15 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Delhi Aqi: दिल्ली के ऊपर एक बार फिर से प्रदूषण की चादर बिछने लगी है. सुबह-सुबह ही दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी खराब स्थिति में रहा. धुंधला-धुंधला चारो तरफ दिख रहा था. इसकी वजह से वीडिवलीटी में परेशानी हो रही थी.
दिल्ली के लोगों को गुरुवार, 15 मई की सुबह धूल भरी सुबह के साथ जागना पड़ा. राजधानी के कई इलाकों से आए वीडियो फुटेज से हमें आज के मौसम की झलक मिलती है. अक्षरधाम इलाके और नोएडा के कई सेक्टरों में धुंध का नजारा देखने को मिला. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, धूल भरी यह मौसमी घटना राष्ट्रीय राजधानी में लोगों द्वारा बढ़ते तापमान का असर महसूस किए जाने के एक दिन बाद आई है, जब पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री अधिक था.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के आया नगर निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रिज क्षेत्र में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
VIDEO | Dusty weather prevails in Delhi-NCR. Morning visuals from Akshardham area.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#DelhiWeather #WeatherUpdate #Delhi pic.twitter.com/EEIWXOMNop
VIDEO | A layer of dust envelops parts of Delhi-NCR. Drone visuals from various sectors of Noida.#WeatherUpdate #DelhiWeather
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/H9UfF9lChj
दिल्ली में बुधवार को तापमान थोड़ा ठंडा रहा, लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं रही. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. शहर में गर्म हवाएं फिर से लौट रही हैं और लोग एक बार फिर कड़ी धूप से बचने की कोशिश कर रहे हैं.