Noida Authority Order: बालकनी में गमले रखने का शौक पहुंचाएगा जेल, नोएडा में रहने वाले हो जाएं सावधान

Published on: 15 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Noida Authority Order: नोएडा अथॉरिटी ने 13 मई को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए सभी ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों को निर्देश दिया है कि वे अपने फ्लैट्स की बालकनी की दीवारों (पैरापेट वॉल) पर रखे सभी फूलों के गमले तत्काल हटा लें. यह कदम हाल ही में पुणे में हुई एक दर्दनाक घटना के बाद उठाया गया है, जिसमें बालकनी से गिरा गमला एक मासूम बच्चे की मौत का कारण बना.
नोएडा अथॉरिटी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक मामला सामने आया है जिसमें एक सोसायटी की बालकनी की दीवार पर रखा फूलों का गमला नीचे खेल रहे एक बच्चे पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.' इस दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया.
AOAs और फ्लैट मालिकों को दी चेतावनी
नोएडा अथॉरिटी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में किसी सोसायटी में ऐसी कोई घटना सामने आती है, तो संबंधित अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष, सचिव, बिल्डर या फ्लैट मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है. अथॉरिटी का मानना है कि गमलों की ऐसी असुरक्षित स्थिति बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
सभी सोसायटियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश
नोएडा अथॉरिटी ने आगे कहा, 'ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए, नोएडा क्षेत्र की सभी ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों को निर्देशित किया जाता है कि वे फ्लैट्स की बालकनी की पैरापेट वॉल्स पर रखे सभी गमलों को तत्काल प्रभाव से हटवाएं.'
लोगों ने बताया सकारात्मक कदम
नोएडा निवासी प्रशांत गुंजन ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, 'यह एक सराहनीय और सक्रिय कदम है, जिससे बालकनी से गमले गिरने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी. यह निर्णय सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम है.'
नोएडा अथॉरिटी को विश्वास है कि यदि ये दिशा-निर्देश गंभीरता से लागू किए जाएं, तो भविष्य में इस तरह की भयावह दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.