Jacqueline Fernandez at Cannes: महिलाओं को लेकर क्या है बॉलीवुड की सोच? जैकलीन फर्नांडीज ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल

Published on: 21 May 2025 | Author: Babli Rautela
Jacqueline Fernandez at Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने महिलाओं के लिए सिनेमा में बदलते माहौल पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अब बॉलीवुड में फीमेल एक्ट्रेसेस को उम्र या लुक के आधार पर सीमित नहीं किया जाता. रेड सी फिल्म फाउंडेशन और डेडलाइन हॉलीवुड द्वारा आयोजित 'महिला सिनेमा' पैनल चर्चा में जैकलीन ने इस बदलाव के बारे में खुलकर बात की है.
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जैकलीन ने कहा, 'बॉलीवुड में अब एक्ट्रेसेस को एक निश्चित सांचे में फिट होने की जरूरत नहीं है. पहले उम्र या लुक के आधार पर भूमिकाएं तय होती थीं, लेकिन अब यह बदल गया है.' उन्होंने जोर दिया कि अब हर उम्र की महिलाओं को शानदार और मेन रोल मिल रही हैं. उनके लिए खास कहानियां लिखी जा रही हैं, जिससे सिनेमा में विविधता बढ़ी है.
बॉलीवुड में काम मिलने पर क्या बोलीं जैकलीन
जैकलीन ने कहा, 'अब बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस की कोई 'शेल्फ लाइफ' नहीं है.' उन्होंने उन एक्ट्रेसेस की तारीफ की जो उम्र के बंधनों को तोड़कर प्रेरक भूमिकाएं निभा रही हैं. उनके मुताबिक, सिनेमा का असली जादू यह है कि हर किसी की कहानी को जगह मिलती है, चाहे वह किसी भी उम्र, लिंग या पृष्ठभूमि का हो. उन्होंने कहा, 'जुनून और सपनों की कोई सीमा नहीं होती.'
जैकलीन ने खुशी जताई कि अब एक्टर अपनी कहानियों को 'स्वतंत्र तरीके से' कह पा रहे हैं. उन्होंने इस बदलाव को एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है. उनके शब्दों में, 'हर किसी के पास एक कहानी है, और सिनेमा उसे बयां करने का सबसे खूबसूरत मंच है.'
सोशल मीडिया पर चर्चा
जैकलीन की यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. फैंस ने उनकी प्रेरक सोच की तारीफ की. कई यूजर्स ने लिखा कि बॉलीवुड में महिलाओं को अब ज्यादा मौके मिल रहे हैं, और जैकलीन का यह बयान इस बदलाव को और मजबूत करता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन जल्द ही 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगी. इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर जैसे कई सितारे हैं. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म जून 2025 में रिलीज होगी.