सेलेक्टर्स ने चुन लिया भारत का अगला टेस्ट कप्तान! इस दिन स्क्वॉड और कैप्टन के नाम ऐलान करेंगे अजीत अगरकर

Published on: 21 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सेलेक्टर्स ने भारत का अगला टेस्ट कप्तान चुन लिया है. खबरों की मानें तो शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वॉड और नए कप्तान का ऐलान करने वाले हैं.
रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने कई यादगार जीत हासिल कीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया. अब खबर है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. गिल ने हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और वह लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. सेलेक्टर्स को उनमें नेतृत्व की क्षमता दिखती है, और इसी वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ऋषभ पंत को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल के साथ-साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी अहम भूमिका दी जा सकती है. पंत को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है. विदेशी परिस्थितियों में पंत की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें टीम का अहम हिस्सा बनाया है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह को भी उप-कप्तानी की रेस में माना जा रहा था, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर चिंताओं के चलते सेलेक्टर्स ने पंत को प्राथमिकता दी है.
कब होगा स्क्वॉड का ऐलान?
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान करेंगे. खबरों के मुताबिक, यह घोषणा 23 या 24 मई 2025 को हो सकती है. इस दौरान नए टेस्ट कप्तान का नाम भी सामने आएगा. भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 20 जून 2025 से शुरू होगी. यह सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा होगी, और नए कप्तान के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी.