Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन को किस चीज के लिए मिली चेतावनी? पाकिस्तान से है कनेक्शन, आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Babli Rautela
Kartik Aaryan: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को एक कड़ा पत्र जारी कर अमेरिका के ह्यूस्टन में 15 अगस्त 2025 को होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम 'आजादी उत्सव' से खुद को अलग करने की सलाह दी है. इस कार्यक्रम का आयोजन एक पाकिस्तानी स्वामित्व वाले रेस्टोरेंट, आगाज रेस्टोरेंट एंड कैटरिंग द्वारा किया जा रहा है, जिसके मालिक श्री शौकत मारेडिया हैं. FWICE ने इस आयोजन को राष्ट्रीय हितों और उद्योग के निर्देशों के खिलाफ बताते हुए कार्तिक से तत्काल दूरी बनाने का आग्रह किया है.
2 अगस्त 2025 को लिखे पत्र में FWICE के महासचिव अशोक दुबे ने साफ किया कि, 'पाकिस्तानी स्वामित्व वाली संस्था द्वारा आयोजित किसी कार्यक्रम से आपका जुड़ाव, भले ही अनजाने में हुआ हो, इन निर्देशों के सीधे विरोध में है और इससे राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुँची है.'
FWICE ने पत्र में जताई राष्ट्रीय हितों की चिंता
पत्र में यह भी लिखा गया है कि यह रेस्टोरेंट 14 अगस्त 2025 को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के लिए 'जश्न-ए-आजादी' नामक एक समानांतर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम शामिल होंगे. FWICE ने इसे हितों का टकराव और राष्ट्रीय भावनाओं का उल्लंघन बताया.
पत्र में आगे कहा गया, 'यद्यपि ऐसे आयोजन विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए गौरव और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का स्रोत हैं, हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि यह विशिष्ट कार्यक्रम... न केवल हितों का टकराव पैदा करता है, बल्कि मौजूदा राष्ट्रीय भावना और निर्देशों का भी उल्लंघन करता है.' FWICE ने जोर देकर कहा कि कार्तिक, भारतीय फिल्म उद्योग के एक प्रमुख चेहरे के रूप में, राष्ट्रीय हितों का सम्मान करने के लिए बाध्य हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा और उद्योग के निर्देश
FWICE ने अपने पत्र में 2016 के उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले के बाद लागू अनौपचारिक बहिष्कार का जिक्र किया, जिसमें भारतीय मनोरंजन उद्योग ने पाकिस्तानी कलाकारों और तकनीशियनों के साथ सहयोग पर रोक लगाई थी. इसके अलावा, हाल ही में अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों और पर्यटकों की जान गई, ने इन निर्देशों को और सख्त कर दिया. FWICE ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सभी भारतीय कलाकारों और सार्वजनिक हस्तियों को इनका पालन करना अनिवार्य है.
पत्र में यह भी कहा गया, 'हमारा मानना है कि आपको आयोजकों की पृष्ठभूमि या संबद्धता के बारे में पूरी जानकारी नहीं रही होगी. अगर ऐसा है, तो हम आपसे तुरंत अपनी भागीदारी वापस लेने का आग्रह करते हैं.' हालांकि, अगर कार्तिक को आयोजकों की पृष्ठभूमि की जानकारी थी, तो इसे 'और भी गंभीर चिंता का विषय' बताया गया है.