फैंस के लिए बुरी खबर! इस बार नहीं देख पाएंगे 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' जैसे पॉपुलर शोज? सामने आया नया अपडेट

Published on: 19 May 2025 | Author: Antima Pal
Khatron Ke Khiladi 15 Cancelled: टीवी के दो सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'खतरों के खिलाड़ी 15', 'बिग बॉस ओटीटी 4' और 'बिग बॉस 19' इस साल रद्द हो सकते हैं. इस खबर ने शो के फैंस को हैरान कर दिया है, जो हर साल इन शोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
इस बार नहीं देख पाएंगे 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' जैसे पॉपुलर शोज?
रिपोर्ट्स की मानें तो इन शोज के रद्द होने की वजह प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) का प्रोडक्शन से हटना है. बनिजय एशिया ने 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' जैसे शोज का निर्माण किया था, लेकिन अब खबर है कि कंपनी ने कलर्स टीवी के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर ली है. इस फैसले के पीछे कुछ मतभेद और आंतरिक विवाद बताए जा रहे हैं.
निर्माता सीधे 'बिग बॉस 19' पर देंगे ध्यान!
'खतरों के खिलाड़ी 15' की शूटिंग मई 2025 में शुरू होने वाली थी और रोहित शेट्टी के होस्ट करने की उम्मीद थी. वहीं 'बिग बॉस ओटीटी 4' जून में जियो हॉटस्टार पर लॉन्च होने वाला था. 'बिग बॉस 19' की तैयारियां भी सितंबर-अक्टूबर के लिए चल रही थीं. लेकिन अब प्रोडक्शन में देरी के कारण ये शो रद्द होने की कगार पर हैं. कुछ सूत्रों का कहना है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है और निर्माता सीधे 'बिग बॉस 19' पर ध्यान दे सकते हैं.
कलर्स टीवी नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि ये शो पूरी तरह रद्द नहीं होंगे, बल्कि देरी से प्रसारित हो सकते हैं. कलर्स टीवी नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में है और अगर जल्द ही नया पार्टनर मिल जाता है, तो शो नए चैनल, जैसे सोनी टीवी पर प्रसारित हो सकते हैं. लेकिन अभी तक निर्माताओं या चैनल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
फैंस ने की नाराजगी जाहिर
सामने आए इस अपडेट को जानने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' के रोमांचक स्टंट्स और 'बिग बॉस' के ड्रामे के बिना यह साल अधूरा सा लग रहा है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ये शो नए अवतार में लौटेंगे या फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.