Konkona Sensharma Dating: 7 साल छोटे अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं कोंकणा सेनशर्मा? वायरल वीडियो ने खोली पोल

Published on: 15 May 2025 | Author: Babli Rautela
Konkona Sensharma Dating: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेनशर्मा और एक्टर अमोल पाराशर 14 मई, 2025 को मुंबई में अमोल की वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' की स्क्रीनिंग में एक साथ नजर आए. यह उनकी पहली आधिकारिक सार्वजनिक उपस्थिति थी, जिसने उनकी डेटिंग की अफवाहों को और हवा दी. दोनों ने पपराजी के लिए मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं. कोंकणा ने ग्रे पावर सूट में शानदार लुक दिखाया, जबकि अमोल नीले धारीदार सूट में नजर आए. दोनों की नजदीकी और खुशी ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी.
कोंकणा (45) और अमोल (38) ने पहले 2020 की फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में साथ काम किया था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने डेटिंग की अटकलों को जन्म दिया. अगस्त 2024 में, कोंकणा के पूर्व पति रणवीर शौरी ने एक एक्स पोस्ट पर कमेंट कर इन अफवाहों को बल दिया. एक पैरोडी अकाउंट ने लिखा था, 'कोंकणा ने रणवीर को छोड़कर अमोल को डेट करने का सही फैसला लिया.' रणवीर ने जवाब में लिखा, 'मैं सहमत हूं.' हालांकि, कोंकणा ने इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
अमोल ने दिया था रिश्ते का संकेत
2024 में, अमोल ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वह एक 'गंभीर और सच्चे' रिश्ते में हैं, लेकिन उन्होंने कोंकणा का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, 'मैं अपने रिश्ते को छिपा नहीं रहा, लेकिन इसे सार्वजनिक करने का कोई कारण नहीं मिला. सच्चे रिश्तों में पवित्रता होती है. मैं चाहता हूं कि लोग मेरे काम की बात करें.' अमोल ने यह भी बताया कि कुछ लोग पीआर के लिए रिश्तों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं चाहते.
कोंकणा और रणवीर का अतीत
कोंकणा और रणवीर शौरी की शादी 2010 में हुई थी, और उनका बेटा हारून 2011 में पैदा हुआ. 2015 में दोनों अलग हो गए और 2020 में तलाक हो गया. दोनों अपने बेटे की सह-पालन करते हैं. रणवीर ने 2023 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे हारून के लिए अपने शेड्यूल को संतुलित करते हैं. कोंकणा की चुप्पी और रणवीर का कमेंट इन अफवाहों को और दिलचस्प बनाता है.