Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 12: 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 12वें दिन ही एनिमेटेड फिल्म ने किया बड़ा धमाका

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Antima Pal
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 12: अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. रिलीज के मात्र 12 दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अपनी दमदार कहानी और शानदार विजुअल्स के दम पर यह फिल्म पूरे देश में दर्शकों का दिल जीत रही है और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.
'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
12वें दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 106.05 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की ये कमाई इसे भारतीय एनिमेशन सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर बनाती है, क्योंकि यह पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म है जिसने इतनी जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दर्शकों के बीच खास तौर पर पॉपुलर हो रही है.
12वें दिन 100 करोड़ के पार हुई एनिमेटेड फिल्म
फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार और उनके भक्त प्रह्लाद की भक्ति पर आधारित है. इसकी शानदार एनिमेशन क्वालिटी, इमोशनल कहानी और सांस्कृतिक गहराई ने इसे परिवारों और युवा दर्शकों के बीच हिट बना दिया है. हिंदी वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई की है, जबकि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन ने भी अच्छा परफॉर्म किया है.
'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' को दे रही कड़ी टक्कर
फिल्म ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि समीक्षकों से भी खूब तारीफ बटोरी है. सोशल मीडिया पर दर्शक इसके विजुअल्स और कहानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह फिल्म महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी है, जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतारों की कहानियां दिखाई जाएंगी. आने वाले सालों में इस सीरीज की अगली फिल्में भी रिलीज होंगी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 'सैयारा', 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है.