Metro In Dino: नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी से लेकर सारा अली खान तक, 'मेट्रो... इन दिनों' में स्टार्स ने वसूली इतनी रकम

Published on: 02 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Metro In Dino Star Cast Fee: अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे नजर आएंगे. यह फिल्म 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' की आध्यात्मिक सीक्वल है. आइए जानते हैं कि इस मेगा स्टार कास्ट ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली है.
'मेट्रो... इन दिनों' में स्टार्स ने वसूली इतनी रकम
रिपोर्ट्स के अनुसार 'नीना गुप्ता' ने अपनी शानदार अदाकारी के लिए 4 से 5 लाख रुपये चार्ज किए हैं. उनकी भूमिका एक बुजुर्ग महिला की है, जो अनुपम खेर के साथ रोमांस को फिर से जिंदा करती है. अनुपम खेर जो एक अनुभवी अभिनेता हैं, ने इस फिल्म के लिए तीन से पांच करोड़ रुपये लिए हैं. उनकी भूमिका में भावनात्मक गहराई और कॉमेडी का मिश्रण देखने को मिलेगा. पंकज त्रिपाठी जो मॉन्टी के किरदार में हैं, ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ की फीस ली है. उनकी जोड़ी कोंकणा सेन शर्मा के साथ दर्शकों को भावुक कर सकती है.
सारा अली खान ने चार्ज किए करोड़ों!
आदित्य रॉय कपूर जो एक कमिटमेंट-फोबिक किरदार निभा रहे हैं, ने कथित तौर पर 5 से 6 लाख रुपए चार्ज किए हैं. सारा अली खान जो उनकी ऑन-स्क्रीन पार्टनर हैं, ने 3 करोड़ की फीस ली है. कोंकणा सेन शर्मा जो अपनी संजीदा अभिनय के लिए जानी जाती हैं, ने 75 लाख से 1 करोड़ रुपए लिए हैं. अली फजल और फातिमा सना शेख जो एक युवा जोड़े की भूमिका में हैं, ने 25 से 30 लाख रुपए और 1 करोड़ रुपए की फीस ली है.
50 से 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
यह फीस सिर्फ जानकारी के अनुसार ही बताई गई है और फिल्म की शूटिंग, किरदारों की अहमियत और कलाकारों की मार्केट वैल्यू पर आधारित है. 'मेट्रो... इन दिनों' का बजट लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें इन सितारों की फीस, प्रीतम का संगीत और भव्य प्रोडक्शन शामिल है. यह फिल्म अपने स्टार कास्ट और कहानी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है.