Terrorists In Mali: माली में आतंकियों ने तीन भारतीयों का किया अपहरण, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
Terrorists In Mali: पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में एक बड़ी आतंकी घटना सामने आई है, जहां अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है. यह घटना माली के कायेस क्षेत्र में स्थित 'डायमंड सीमेंट फैक्ट्री' में हुई, जहां ये तीनों भारतीय कर्मचारी काम कर रहे थे. स्थानीय अधिकारियों इस घटना की पुष्टि गुरुवार को की उन्होंने बताया कि हमला तब हुआ जब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने फैक्ट्री पर धावा बोला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने फैक्ट्री में घुसते ही सुरक्षा व्यवस्था को निष्क्रिय किया और कर्मचारियों को बंधक बना लिया. आतंकियों ने तीन भारतीय नागरिकों को चुनकर अगवा कर लिया और अपने साथ ले गए. हमला पूरी तरह सुनियोजित था और आतंकियों ने कई वाहनों और आधुनिक हथियारों का उपयोग किया. यह फैक्ट्री माली की एक प्रमुख औद्योगिक इकाई मानी जाती है, जहां कई विदेशी नागरिक कार्यरत हैं.
विदेश मंत्रालय ने माली सरकार से की अपील
घटना की जानकारी मिलते ही भारत सरकार सक्रिय हो गई. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि माली स्थित भारतीय दूतावास इस मामले में स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में है. सरकार तीनों भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. विदेश मंत्रालय ने माली सरकार से तुरंत आवश्यक कदम उठाने की अपील की है.
घटनास्थल पर तलाशी अभियान
माली की सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल के आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक जताया जा रहा है कि इसके पीछे ‘जमात नस्र अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन’नाम की आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है, जो अल-कायदा से संबद्ध है। यह संगठन पहले भी माली में कई अपहरण और हमलों को अंजाम दे चुका है.
भारतीयों की सुरक्षा की बढ़ी चिंता
माली लंबे समय से राजनीतिक अस्थिरता और आतंकी गतिविधियों से ग्रस्त है. विदेशी नागरिक, विशेषकर निर्माण, खनन और औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे लोग, यहां अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहते हैं. इस घटना ने एक बार फिर से अफ्रीकी देशों में काम कर रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल, भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उम्मीद जताई जा रही है कि चल रहे बचाव अभियान के तहत जल्द ही तीनों भारतीयों को सुरक्षित रिहा करा लिया जाएगा.